T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को जमकर रन बरसाते हुए देखा जाता है। इस वक्त टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है जिसमें सुपर-8 की टीमें तय हो चुकी है। भारतीय टीम का सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान से 20 जून को होना है। ऐसे में जानते हैं वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर्स का नाम।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया। चौथा मैच भारत का कनाडा के साथ होना था, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
अब भारतीय टीम का सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान से होना है, जिसमें टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल करने पर होगी। वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स पर हर किसी की निगाहें रहने वाली है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं भारत के टॉप 3 बैटर्स के नाम, जिन्होंने वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज की धरती पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजता है। उन्होंने कैरेबियाई धरती पर कुल 6 पारियों में 185 रन बनाए हैं। रोहित ने पहला टी20I मैच भी वेस्टइंडीज में खेला था। साल 2010 में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 46 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली थी। बता दें कि वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने के मामले में रोहित शर्मा का नाम टॉप पर है। रोहित ने भारत के लिए कुल 11 टी20I सिक्स जड़े हैं।2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सूर्यकुमार यादव का नाम, जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ मैच विनिंग (नाबाद 50 रन) की पारी खेली। सूर्या की भारत को वेस्टइंडीज में काफी जरूरत होगी, क्योंकि वह कैरेबियाई धरती पर रन बनाने में माहिर हैं। वेस्टइंडीज की धरती पर सूर्या ने 6 पारियों में कुल 216 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा। रोहित की तरफ उन्होंने भी विंडीज धरती पर 2 अर्धशतक जड़े हैं।