AFG vs UGA T20 world cup 2024: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं अफगानिस्तान-यूगांडा का मैच? जानिए पूरी डिटेल्स
दोनो टीमों के वार्मअप मैचों की बात करें तो अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रनों से मात दी थी। वहीं यूगांडा का सामना नामीबिया से हुआ था। यूंगाडा को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर हैं और इसी के दम पर वह इस विश्व कप में किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 की सबसे बड़ी छुपी रुस्तम टीम मानी जाने वाली अफगानिस्तान मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मैच में उसका सामना यूगांडा की टीम से होगा। यूंगाडा की टीम के मुकाबले अफगानिस्तान की टीम काफी मजबूत है। लेकिन टी20 में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के मैच में ये देखने को मिला था। ये मैच वहीं खेला जाएगा जहां वेस्टइंडीज और पीएनजी का मैच खेला गया था।
दोनो टीमों के वार्मअप मैचों की बात करें तो अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रनों से मात दी थी। वहीं यूगांडा का सामना नामीबिया से हुआ था। यूंगाडा को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर हैं और इसी के दम पर वह इस विश्व कप में किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है। इस मैच को भारत में कैसे और कहां देखा जा सकता है, हम बताते हैं आपको।
यह भी पढ़ें- Kedar Jadhav Retirement: बैटिंग, बॉलिंग नहीं इस बात के लिए मशहूर थे केदार जाधव, बीच मैदान पर धोनी से खा चुके थे 'डांट'
कब होगा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और यूगांडा का मैच?
अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच मंगलवार यानी चार जून को खेला जाएगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और यूगांडा का मैच?अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।टीवी पर कहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और यूगांडा का मैच?अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और यूगांडा के टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच मैच?भारत के समय अनुसार ये मैच सुबह 6 बजे खेला जाएगा।ये भी पढ़ें- Irfan Pathan ने एक मिनट में पलटा अपना फैसला, IRE के खिलाफ मैच के लिए यशस्वी नहीं, इन्हें चुना रोहित का जोड़ीदार