South Africa Into the Finals: 32 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया दाग, 7 बार अधूरा रह चुका है ख्वाब
टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर चोकर्स टैग को हटाया। तीन दशक के बाद साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी विश्व कप (वनडे और टी20) के फाइनल में पहुंची। इससे पहले 7 बार साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंचने में चूकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात दी और 32 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने ये साबित कर दिखाया कि वह चोकर्स नहीं है। अब फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम किसके साथ भिड़ेगी, इसका फैसला आज रात होने वाले भारत-इंग्लैंड के मैच से पता चल जाएगा।
साउथ अफ्रीका की टीम एक मजबूत टीम है, लेकिन टीम का अतीत अच्छा नहीं रहा। इससे पहले 7 बार साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंचने में चूकी। साउथ अफ्रीका की टीम (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015, 2023, 2024) में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन छह बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच टाई हो गया था।
साउथ अफ्रीका के World Cup के सभी सेमीफाइनल मुकाबलों का नतीजा
1992 ODI विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन से हार
साल 1992 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के हाथों 19 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
1999 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई (सुपर-6 की टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा)
साल 1999 वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच टाई रहा। सुपर-6 की टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची।2007 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
साल 2007 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।