AUS vs BAN T20 WC Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ पैट कमिंस की होगी वापसी, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
AUS vs BAN T20 World Cup Playing 11 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा। बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है। कंगारू टीम में पैट कमिंस की वापसी हो सकती। इससे टीम की गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें और सुपर 8 के चौथे मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगी। ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। बांग्लादेश ने जहां 4 में से 3 मैच जीते तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सभी मुकाबलों पर कब्जा जमाया। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजर सुपर-8 में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने पर होगी।
कंगारू टीम में हो सकता 1 बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है। कंगारू टीम में पैट कमिंस की वापसी हो सकती। वह नामीबिया के खिलाफ नहीं खेले थे। दूसरी ओर नजमुल हुसैन शान्तो शायद ही अंतिम 11 में कोई बदलाव करें। टीम के सभी प्लेयर शानदार लय में हैं और बांग्लादेश की कोशिश इसी प्रदर्शन को बनाए रखने पर होगी।ये भी पढ़ें: डेविड जॉनसन ने 52 की उम्र में ली अंतिम सांस, जानें इस पूर्व तेज गेंदबाज की जिंदगी के बारे में सबकुछ
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जम्पा, एश्टन एगर।बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार।ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा, एश्टन एगर, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस , जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: भारत के मुकाबले से पहले अफगानी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को चेताया, खुलकर किया जंग का एलान