Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: ग्रुप 'डी' में बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं, श्रीलंका और इस टीम के आगे बढ़ने की लग रहीं उम्‍मीदें

अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारियों में टीमें जुट चुकी हैं। 20 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें ग्रुप डी में श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश नीदरलैंड्स और नेपाल को शामिल किया गया है। इस ग्रुप से श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका मजबूत टीम है जो अगले दौर में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 29 May 2024 08:48 AM (IST)
Hero Image
वानिंदु हसरंगा संभालेंगे श्रीलंका टीम की कमान
जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप में इस बार 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 'डी' में एक बार की चैंपियन श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल को शामिल किया गया है।

इस ग्रुप से श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका मजबूत टीम है, जो अगले दौर में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं। श्रीलंका 2014 विजेता और 2012 में उपविजेता बना था। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2009, 2014 के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

श्रीलंका : (विजेता-2014)

श्रीलंका 2014 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बना था। इससे पहले, 2012 में वे उपविजेता रहे थे। श्रीलंका सबसे प्रमुख टीमों में से एक है। इस वर्ष श्रीलंकाई टी-20 विश्व कप टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा होंगे। टीम में हसरंगा के अलावा कुसल मेंडिस, मथीशा पथिराना और नुवान तुषारा जैसे खिलाड़‍ियों पर नजरें होंगी।

दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका की टीम 2009 और 2014 में आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन कभी इससे आगे नहीं जा सकी। इस विश्व कप में एडेन मार्करम के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका इस तिलिस्म को तोड़ना चाहेगा। टीम को मार्करम के साथ क्विंटन डी कॉक, एनरिच नॉर्ट्जे, ट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासेन से काफी उम्मीदें होंगी।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: भारत के ग्रुप वाली किस टीम में है कितना दम? पाकिस्‍तान मजबूत, लेकिन इस टीम से बड़ा खतरा

बांग्लादेश: टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम में कई युवा प्रतिभाएं हैं। हमने इस आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़‍ियों को खेलते हुए देखा है और उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वे इस विश्व कप टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। टीम की अगुआई नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे। टी-20 विश्व कप में अब तक खेले गए 38 मैचों में बांग्लादेश ने नौ में ही जीत प्राप्त की है।

नीदरलैंड्स: टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम छठी बार भाग लेने जा रही है। हाल के महीनों में टीम इस प्रारूप में कुछ खास नहीं कर पाई है। लेकिन स्काट एडव‌र्ड्स की कप्तानी में वह इस विश्व कप में बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि टीम ने कई मौके पर विरोधी टीमों को चकमा दिया है।

नेपाल: 10 वर्ष बाद टी-20 विश्व कप नेपाल खेलेगा। अब टीम दूसरी बार बड़ी प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। इस वर्ष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट 2024 में नेपाल क्रिकेट टीम का नेतृत्व रोहित पौडेल करेंगे। टूर्नामेंट दो जून 2024 को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच पहले मैच के साथ शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ग्रुप-सी में कौनसी 5 टीमें हैं शामिल? दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और इस टीम का पलड़ा सबसे भारी