Move to Jagran APP

IND vs PAK Pitch Report: न्यूयॉर्क की पिच पर चलेगा बल्ला या कहर बरपाएगी गेंद, जानिए पिच रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप इन पिचें लगाई गई हैं। पहले मैच के बाद इन पिचों की आलोचना हो रही है। भारत और आयरलैंड का मुकाबला भी यहीं खेला गया। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल दिखी है। बल्लेबाज चोटिल हो रहे हैं। भारत और आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 09 Jun 2024 05:41 PM (IST)
Hero Image
न्यूयॉर्क में खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून, यानी रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को एक ही बार हरा पाया है जबकि भारत ने 6 बार धूल चटाई है। अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए न्यूयॉर्क में भिड़ने को तैयार हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह एक अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम है। इसी मैदान पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब 9 जून को भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। रोहित ब्रिगेड ने स्टेडियम के पास ही बने प्रैक्टिस ग्राउंड पर खूब पसीने बहाए।

IND vs PAK की पिच रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप इन पिचें लगाई गई हैं। पहले मैच के बाद इन पिचों की आलोचना हो रही है। भारत और आयरलैंड का मुकाबला भी यहीं खेला गया। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल दिखी है। बल्लेबाज चोटिल हो रहे हैं। भारत और आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: गुरबाज की जाबांजी, राशिद-फारूकी की दिलेरी से अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को दी 84 रन से करारी शिकस्त

लो स्कोरिंग हुए हैं मैच 

न्यूयॉर्क की पिच पर असमान उछाल देखने को मिला है। कोई-कोई गेंद ज्यादा बाउंस कर रही तो कोई-कोई नीचे ही रह जा रही है। यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही रह सकता है। अभी तक कम स्कोर का मैच देखने को मिला है। आयरलैंड और श्रीलंका यहां 100 का आंकड़ा भी नहीं पार सकी थीं।

यह भी पढे़ं- T20 World Cup में Rashid Khan ने रचा नया इतिहास, 4 विकेट लेकर तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड