IND Vs USA T20 WC Pitch Report: बैटर्स या बॉलर्स, किसके हक में होगी नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच
भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है लेकिन अमेरिका की टीम को हल्के में नहीं ले सकती। इस टीम ने पाकिस्तान जैसी टीम को हराया है। ऐसे में टीम इंडिया के मन में भी कहीं न कहीं ये डर तो होगा कि अमेरिका कहीं उलटफेर न कर दे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है। इस टीम ने बीते रविवार को पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनी और उसे करारी हार सौंपी। अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अगले मैच में मेजबान अमेरिका का सामना करेगी। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने की होगी। एक बार फिर सभी की नजरें इस मैदान की पिच पर होंगी।
भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है, लेकिन अमेरिका की टीम को हल्के में नहीं ले सकती। इस टीम ने पाकिस्तान जैसी टीम को हराया है। ऐसे में टीम इंडिया के मन में भी कहीं न कहीं ये डर तो होगा कि अमेरिका कहीं उलटफेर न कर दे।
यह भी पढ़ें- BAN vs SA: बांग्लादेशी बल्लेबाज को आया गुस्सा, बैट के हाथ से किए दो टुकड़े और फेंक दिया बल्ला, जिसने देखा हैरान रह गया
कैसी होगी पिच
भारत और अमेरिका के बीच मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच को लेकर शुरू से ही चर्चा रही है। यहां ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है। शुरुआत में जब इस टीम पर मैच हुए थे तब असिमित उछाल के कारण इस पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी हुई थी। हालांकि समय के साथ पिच में सुधार हुआ है। लेकिन फिर भी ये पिच अभी भी गेंदबाजों की मददगार है। यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिल रही है और भारत-अमेरिका के मैच में भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा।