T20 WC 2024: न्यूयार्क में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम, 21 मई को अमेरिका रवाना होंगे कप्तान रोहित शर्मा
आईपीएल का ग्रुप चरण समाप्त होने के साथ ही रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या बुमराह सूर्यकुमार यादव अर्शदीप समेत कई खिलाड़ी 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। बाकी खिलाड़ी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद टीम से जुड़ेंगे। इनमें वह खिलाड़ी होंगे जिनकी टीमें प्लेऑफ खेलेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूयार्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम का बुधवार को अनावरण किया गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप में पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने से पहले भारतीय टीम न्यूयार्क में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। ये एकमात्र अभ्यास मैच एक जून को खेला जाएगा। न्यूयार्क में भारतीय टीम को ग्रुप चरण के चार में से तीन मैच खेलने हैं, जिसमें नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी शामिल है।
आईपीएल का ग्रुप चरण समाप्त होने के साथ ही रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, बुमराह, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप समेत कई खिलाड़ी 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। बाकी खिलाड़ी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद टीम से जुड़ेंगे। इनमें वह खिलाड़ी होंगे, जिनकी टीमें प्लेऑफ खेलेंगी।
एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयार्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम का बुधवार को अनावरण किया गया। 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में आठ मैचों खेले जाएंगे, जिनमें से तीन मैच भारत के हैं। इस स्टेडियम की परिस्थितियों से परिचित होने के लिए भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेलेगी।यह भी पढे़ं- ICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या 7वें स्थान पर बरकरार, वानिंदु हसरंगा ने की शाकिब अल हसन की बराबरी; जानें कौन किस स्थान पर पहुंचा