T20 World Cup 2024: रोहित-विराट का अनुभव आएगा काम, इरफान पठान ने बताया कितना स्कोर बनाने से जीत जाएगी टीम इंडिया!
T20 World Cup 2024 इरफान पठान का मानना है कि ड्रॉप-इन पिचों पर विराट कोहली का अनुभव काम आएगा। कोहली इन कंडीशन को भापकर टीम के लिए एक आइडियल स्कोर तय करेंगे। पठान ने कहा कि विश्व कप में अटैक करने और बड़ा टारगेट रखने के बजाए भारत को 150 रन के आसपास के टोटल तक पहुंचने के कोशिश करनी चाहिए।
विराट कोहली का अनुभव काम आएगा
140-150 स्कोर बनाने की कोशिश करे टीम
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में इरफान पठान ने वेस्टइंडीज और USA की स्थितियों के बारे में कहा, इस तरह की पिचों पर खाका तैयार करने और परिस्थितियों के अनुसार टीम के लिए अच्छा स्कोर क्या हो सकता है, यह निर्धारित करने में विराट कोहली का अहम रोल होगा। भारतीय टीम को हर मुकाबले में 140-150 स्कोर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। अगर वे 200-210 का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो अच्छा है।
जीतने पर होगा फोकस
इरफान पठान ने कहा, विश्व कप में आपको एक्सपीरियंस की जरूरत होती है। मुश्किल परिस्थितियों में जहां गेंद पिच के बाहर घूम रही होती है, वहां अनुभव काम आता है। ऐसे समय में आपको विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जिन्होंने बड़े स्टेज पर ऐसा किया है। ये मैच्योर खिलाड़ी स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं सोचते। वे टीम के लिए गेम जितने पर फोकस करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्ट्राइक रेट 120 या 150 का हो।