T20 World Cup 2024: नवीन-उल-हक ने गुलबदीन नाईब को जमकर ट्रोल किया, शेयर किया फनी वीडियो; देखकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है। दरअसल मुकाबले को धीमा करने के लिए गुलबदीन नाईव ने चोटिल होने का ड्रामा किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नायब की इस ऑस्कर विनिंग एक्टिंग के लिए उनके साथ नवीन उल हक ने भी उन्हें ट्रोल कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर अब तक शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी और सुपर-8 में जगह बनाई। यहां अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी क्रिकेट जगत में लगातार चर्चा हो रही है। दरअसल, मुकाबले को धीमा करने के लिए गुलबदीन नाईब ने चोटिल होने का ड्रामा किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नवीन ने लिए मजे
नाईब की इस ऑस्कर विनिंग एक्टिंग के लिए उनके साथ नवीन उल हक ने भी उन्हें ट्रोल कर दिया है। नवीन ने सोशल मीडिया पर वेलकम फिल्म का मजेदार वीडियो शेयर किया है। दरअसल, अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने खिलाड़ियों को बारिश के कारण खेल धीमा करने का सुझाव दिया। उन्होंने डगआउट से ही प्लेयर्स को इशारा कर दिया था। फिर क्या था नाईब ने अपने एक्टिंग स्किल दिखाई और हैमस्ट्रिंग का नाटक किया और वह जमीन पर गिर गए। इसके चलते मुकाबले को रोकना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंजमाम-उल-हक ने किया अजीबोगरीब दावा, कहा- भारत वाले रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद के साथ...
मैच को रोकना पड़ा
नाईब स्लिप पर तैनात थे। 12वें ओवर में उन्होंने ऐंठन की शिकायत की। उन्होंने पहले तो हाथ से रुकने का इशारा किया और फिर पीठ के बल गिर गए। इसके बाद कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मैच के दौरान बारिश की आंशका थी। डकवर्थ लुईस के हिसाब से अफगान टीम 2 रन आगे चल रही थी।
अगर बारिश के कारण मैच रुकता तो अफगान टीम 2 रन से मैच जीत जाती। हुआ भी ऐसा ही जब मैच में बारिश बाधा बनी और डीएलएस मैथड से अफगानिस्तान ने 8 रन से मुकाबला जीता। जीत के बाद गुलबदीन नाईब दौड़ते हुए नजर आए। बता दें कि अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।