NED vs NEP T20 world cup 2024: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं नेदरलैंड्स और नेपाल की टक्कर? जानिए पूरी डिटेल्स
नेपाल को हालांकि वार्मअप मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम को कनाडा ने 63 रनों से मात दी थी। इस टीम की शान संदीप लामिछाने हालांकि टीम के साथ नहीं है क्योंकि उन्हें वीजा नहीं दिया गया है। लेकिन फिर भी ये टीम नेदरलैंड्स के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। दोनों टीमें पहले भी भिड़ चुकी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप का सातवां मैच नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला जाएगा। नेदरलैंड्स वो टीम जिसने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर किए थे। इस बार भी इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वहीं नेपाल की टीम ने ही हाल ही में अच्छी क्रिकेट खेली है और नेदरलैंड्स के लिए इस टीम को हल्के में लेना मुश्किल में डाल सकता है।
नेपाल को हालांकि वार्मअप मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम को कनाडा ने 63 रनों से मात दी थी। इस टीम की शान संदीप लामिछाने हालांकि टीम के साथ नहीं है क्योंकि उन्हें वीजा नहीं दिया गया है। लेकिन फिर भी ये टीम नेदरलैंड्स के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। दोनों टीमें पहले भी भिड़ चुकी हैं। दोनों ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें 6 में नेदरलैंड्स को जीत मिली है तो पांच में नेपाल। भारत में कैसे और कहां इस मैच को देखा जा सकता है, बताते हैं आपको।
यह भी पढ़ें- 'मैं वर्ल्ड कप देखना भी नहीं चाहता हूं..., राजस्थान रॉयल्स के स्टार Riyan Parag ने दिया चौंकाने वाला बयान
कब होगा टी20 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स और नेपाल का मैच?
नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच मंगलवार यानी चार जून को खेला जाएगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स और नेपाल का मैच?नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच मैच अमेरिका के डलास में ग्रैंड प्राइरे स्टेडियम में खेला जाएगा।टीवी पर कहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स और नेपाल का मैच?नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं नेदरलैंड्स और नेपाल के टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।कितने बजे शुरू होगा नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच मैच?भारत के समय अनुसार ये मैच रात 9 बजे खेला जाएगा।यह भी पढ़ें- AFG vs UGA T20 world cup 2024: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं अफगानिस्तान-यूगांडा का मैच? जानिए पूरी डिटेल्स