T20 world Cup Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में दिखा विंडीज का असली रंग, दिग्गजों ने बांधा समां
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ये ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें वेस्टइंडीज के कल्चर की झलक देखने को मिली। इस सेरेमी में दिग्गजों ने परफॉर्म किया। वेस्टइंडीज दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। इससे पहले यहां 2010 में ये टूर्नामेंट खेला गया था। पहले मैच में वेस्टइंडीज का सामना पीएनजी से हुआ और इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया का ध्यान इस समय पूरी तरह से वेस्टइंडीज और अमेरिका की तरफ है जहां टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप का आयोजन दो देशों में किया जा रहा है। मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने अपना पहला मैच रविवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला और इससे पहले टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ये ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें वेस्टइंडीज के कल्चर की झलक देखने को मिली। इस सेरेमी में दिग्गजों ने परफॉर्म किया। वेस्टइंडीज दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। इससे पहले यहां 2010 में ये टूर्नामेंट खेला गया था।
यह भी पढ़ें- WI vs PNG: वेस्टइंडीज के तूफान से अकेला लड़ा Adam Gilchrist का फैन, पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, बैटिंग देख दिग्गज बोले-'वाह'
दिग्गजों ने लिया हिस्सा
आईसीसी ने पहले ही बता दिया था कि डेविड रडर, रवी बी, एरफान एल्वेस और डीजे एना और अल्ट्रा इसमें हिस्सा लेंगे। इन सभी को देख दर्शक झूम उठे और उनसे परफॉर्मेंस पर पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया। इन लोगों के परफॉर्मेस ने जमकर माहौल बनाया। इसके अलावा आतिशबाजी भी जमकर हुई। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी देशों के झंडे इस ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दिए। साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 वर्ल्ड कर जिताने वाले एरॉन फिंच ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए।
Some glimpses from the opening ceremony of T20 World Cup 2024.❤️#USAvCAN #T20WorldCup pic.twitter.com/Lw8VmPchrn
— ICC T20WC 2024 (@T20_WC24) June 2, 2024