T20 World Cup 2024: अमेरिका में बदइंतजामी से परेशान टीमें, 7 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे खिलाड़ी, होटल भी दूर, ICC की भद्द पिट गई
फ्लाइट लेट होने की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी। दरअसल शुक्रवार को रात आठ बजे न्यूयॉर्क पहुंचना था लेकिन टीमें अगली सुबह पांच बजे वहां पहुंच सकीं। इस देरी के कारण श्रीलंका के निर्धारित सुबह के बल्लेबाजी अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा जिससे आगामी मैचों के लिए उनकी तैयारी और भी बाधित हुई। आईसीसी से इसकी शिकायत की गई है।
न्यूयॉर्क, जागरण न्यूज : फ्लोरिया से न्यूयार्क की यात्रा के दौरान श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड की टीमों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, जिससे आईसीसी की काफी आलोचना हुई। श्रीलंका और आयरलैंड के अभ्यास मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी चार्टर फ्लाइट में देरी के कारण करीब सात घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
फ्लाइट लेट होने की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी। दरअसल, शुक्रवार को रात आठ बजे न्यूयॉर्क पहुंचना था, लेकिन टीमें अगली सुबह पांच बजे वहां पहुंच सकीं। इस देरी के कारण श्रीलंका के निर्धारित सुबह के बल्लेबाजी अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा, जिससे आगामी मैचों के लिए उनकी तैयारी और भी बाधित हुई।
यह भी पढ़ें- IPL में खराब फॉर्म, फिर तलाक की खबर, लेकिन नहीं टूटे हार्दिक पांड्या, 16 साल के लड़के ने किया मोटिवेट
मैदान से दूर होटल
टीम की परेशानी को और बढ़ाते हुए श्रीलंकाई टीम को अभ्यास मैदान से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर ठहराया गया। श्रीलंका टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच के तुरंत बाद डलास रवाना होना है और ऐसा ही कुछ कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीका का है, जिससे दोनों टीमों को आराम का समय नहीं मिलेगा। श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के साथ मिलकर आईसीसी में खराब लाजिस्टिक योजना की शिकायत दर्ज कराई है।