Move to Jagran APP

T20 World Cup: सुपर-8 से पहले अगर ये कमजोरी नहीं की गईं दूर तो खत्म हो सकता टीम इंडिया का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 7 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। तीन जीत और कुल सात अंकों के साथ अपने ग्रुप की अव्वल रहने के बाद भारत को इस राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत के साथ ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं। चौथी टीम का पता सोमवार को चलेगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 16 Jun 2024 02:07 PM (IST)
Hero Image
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच के दौरान विराट और रोहित। फोटो सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है। 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम को अपनी इन कमियों पर काम करने की जरूरत है। इसमें विराट कोहली की फॉर्म सबसे बड़ा चिंता का विषय है। रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को इससे निपटने के लिए कारगर इलाज ढूंढना होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन जीत और 7 प्वाइंट्स के साथ भारत अपने ग्रुप में अव्वल रहा है। सुपर-8 में वह ग्रुप-1 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ है। भारत की तरफ अभी तक गेंदबाजी और फील्डिंग में सब कुछ सही किया गया है। अर्शदीप सिंह ने साख करके अपनी गेंदबाजी क्षमता से प्रभावित किया है। बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार, शिवम दुबे और ऋषभ पंत फॉर्म में हैं, लेकिन भारत को इन कमियों पर काम करने की जरूरत है।

1. रोहित-कोहली की फॉर्म

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, वह टीम को तेज शुरू दिलाने की मंशा से मैदान पर उतरते रहे हैं। वहीं, इसके विपरीत विराट कोहली का पहला पहले तीन मैच में एकदम ही खामोश रहा है। अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है।

यह भी पढे़ं- T20 World Cup इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज हुआ 'Retire OUT', नामीबिया के कप्तान का रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

2. ओपनिंग कॉम्बिनेशन

विराट और रोहित की ओपनिंग साझेदारी ने भारत के कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। हालांकि, अभी तक टी20 वर्ल्ड कप दोनों के बीच बड़ी साझेदारी देखने को मिली है। इसे पहले विराट कोहली नंबर तीन पर भारत के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हुए आए हैं। भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगी भारत की पहली भिड़ंत, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल