T20 World Cup 2024: इन भारतीय युवा खिलाड़ियों की खुली किस्मत, पहली बार टी20 विश्व कप खेलेने उतरेंगे ये सितारे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 India Squad) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया। रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में रखा गया हैं। बीसीसीआई ने कई युवा प्लेयर्स को भारतीय टीम में जगह दी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा के पास हैं, जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया हैं। बीसीसीआई ने पहली बार कई भारतीय युवाओं को मौका मिला हैं। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इन प्लेयर्स को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला हैं। ऐसे में जानते हैं उन युवाओं के नाम।
T20 World Cup पहली बार खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
1. यशस्वी जायसवाल
लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम हैं, जो काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2024 में यशस्वी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। यशस्वी को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में मौका मिला हैं। वह पहली बार टी20 विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे।
2. संजू सैमसन
लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन का नाम हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला हैं। आईपीएल 2024 में संजू का बल्ला जमकर गरज रहा हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को कई मैच जिताएं। मौजूदा सीजन में संजू ने 378 रन बनाए और उन्हें शानदार परफॉर्मेंस की वजह से भारतीय टीम में चुना गया है। संजू सैमसन को उनकी मेहनत का फल मिला और वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे।यह भी पढ़ें: LSG vs MI: Rohit Sharma के लिए फिर अनलकी साबित हुआ बर्थडे, इकाना में भी नहीं पलटी किस्मत
3. शिवम दुबे
लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिवम दुबे का नाम हैं, जो आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए बल्ले से धमाल कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में शिवम दुबे अब तक 350 रन बना चुके हैं। शिवम पहली बार टी20 विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे।4. युजवेंद्र चहल
लिस्ट में चौथे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें एक बार भी कोई मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था, लेकिन इस बार वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं और उन्हें उनके दमदार प्रदर्शन के चलते टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में जगह मिली।