Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: इस चैनल पर एक दम फ्री में देख सकते हैं भारत के सभी मुकाबले, जानिए पूरी डिटेल्स

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है जहां अभी तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस बीच सोमवार को प्रसार भारती ने ये एलान किया कि वह अपने डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मौजूदा टी20 विश्व कप में भारत के सभी मैचों का प्रसारण करेगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम के लाइव मैच मुफ्त में इस चैनल पर देख सकेंगे फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है, जहां अभी तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस बीच सोमवार को प्रसार भारती ने ये एलान किया कि वह अपने डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मौजूदा टी20 विश्व कप में भारत के सभी मैचों का प्रसारण करेगा। ऐसे में भारतीय फैंस फ्री में घर बैठे टीम इंडिया के विश्व कप के मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे।

T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम के लाइव मैच मुफ्त में इस चैनल पर देख सकेंगे फैंस

दरअसल, प्रसार भारती ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अपने डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मौजूदा टी20 विश्व कप के मैच का प्रसारण करेगा। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह एलान किया। प्रसार भारती ने अपना स्पेशल एंथम 'जज्बा' भी टी20 विश्व कप के लिए लॉन्च किया है।

दूरदर्शन ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलिंपिक और 28 अगस्त से आठ सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक का सीधा प्रसारण, स्थगित प्रसारण और मुख्य आकर्षण के प्रसारण का भी एलान किया।

इसके साथ ही वह 6 जुलाई से 14 जुलाई तक भारत के जिम्बाब्वे दौरे का भी प्रसारण करेंगे। जिम्बाब्वे और भारत के बीच टी20 विश्व कप के बाद पांच मैचों की टी20I सीरीज खेली जानी है। इसके बाद 27 जुलाई के सात अगस्त तक श्रीलंका में भारत की सीमित ओवरों की सीरीज का प्रसारण भी डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। दूरदर्शन इसके अलावा फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल का भी प्रसारण करेगा।

यह भी पढ़ें: IND vs IRE Head To Head: भारत-आयरलैंड के बीच किसका पलड़ा भारी, मुकाबले से पहले सामने आए डराने वाले आंकड़े

विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रसार भारती अपने खेल चैनल पर विभिन्न खेल लीग और प्रतियोगिताओं को दिखाने के लिए विभिन्न खेल संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप में 2 से 29 जून तक खेले जाएंगे।