T20 World Cup Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी मात, सेमीफाइनल की जंग हुई रोचक
सुपर-12 राउंड के पहले ग्रुप में प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड टीम शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। वहीं इस जीत के बाद भी इंग्लैंड टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। इस टूर्नामेंट में न्यूजलैंड टीम 2 जीत और 1 हार के साथ पहले नंबर पर काबिज है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 01 Nov 2022 05:38 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड ने ब्रिसबेन में खेले गए वर्ल्ड कप के 33वें मैच में न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 180 रन का टारगेट था लेकिन टीम निर्धारित ओवर में केवल 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रन फिलिप्स ने बनाया। फिलिप्स ने 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 40 रन की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। इस मैच में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतकीय पारी खेली है।
इस मैच में जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 73 रन बना डाले। बटलर का इस मैच में एलेक्स हेल्स ने भी बखूबी निभाया और उन्होंने भी 40 गेंदों पर एक छक्का व 7 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की इन बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने कीवी के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन की पारी खेली।
जानें क्या है प्वाइंट टेबल का हाल
मैच खत्म होने के बाद सुपर-12 राउंड के पहले ग्रुप में प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड टीम शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। वहीं, इस जीत के बाद भी इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज है। इस टूर्नामेंट में न्यूजलैंड टीम 2 जीत और 1 हार के साथ पहले नंबर पर काबिज है। बता दें कि न्यूजीलैंड की एक मैच बारिश की वजह से धुल गई है। वहीं, ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर विराजमान है। इसके बाद भारत दूसरे नंबर पर है।ग्रुप-1 की बात करें तो इस समय ऑस्ट्रेलिया तीसरे, श्रीसलंका चौथे, आयरलैंड पांचवें और अफगानिस्तान छठे नंबर पर हैं। वहीं ग्रुप-2 में बांग्लादेश तीसरे, जिम्बांवे चौथे, पाकिस्तान पांचवें और नीदरलैंड छठे नंबर पर हैं।