IND vs BAN T20 WC Match Preview: शिवम पर ऐतबार, संजू को क्यों इन्कार; आज बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी भारतीय टीम
IND vs BAN T20 World Cup Match Preview भारतीय टीम ने ग्रुप मैचों में आयरलैंड पाकिस्तान और अमेरिका को हराने के बाद सुपर-8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया है। अब उसे बांग्लादेश से भिड़ना है जो अपेक्षाकृत कमजोर है। भारतीय टीम भले ही अब तक कोई मैच नहीं हारी है लेकिन उसका मुकाबला भी काफी कमजोर टीमों से हुआ है।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण एंटीगुआ: भारतीय टीम का अजेय रथ भले ही अमेरिका से कैरेबियाई देशों की तरफ तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन अगर इसके हिचकोलों को हमने नहीं देखा और उसके पहियों को नहीं कसा तो आगे यह हार का कारण भी बन सकता है। वैसे भी नेतृत्वकर्ता रोहित शर्मा के अस्त्र-शस्त्र ज्यादा कमाल नहीं कर पाए हैं जबकि सारथी विराट कोहली का तेज भी नहीं दिख रहा है।
अब बांग्लादेश से टक्कर
भारतीय टीम ने ग्रुप मैचों में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराने के बाद सुपर-8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया है। अब उसे बांग्लादेश से भिड़ना है जो अपेक्षाकृत कमजोर है। भारतीय टीम भले ही अब तक कोई मैच नहीं हारी है लेकिन उसका मुकाबला भी काफी कमजोर टीमों से हुआ है। इसमें कोई शक नहीं कि यह टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी, लेकिन उसे आस्ट्रेलिया को भी हराना होगा।
सेमीफाइनल में नहीं है रिजर्व डे
अगर भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप-1 में नंबर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वर्षा के कारण अंतिम-4 मुकाबला रद होने की स्थिति में भी वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। आइसीसी ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। जो भी सेमीफाइनल रद होगा, उसमें खेलने वाली वही टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जो अपने ग्रुप में नंबर एक पर रही हो।ऐसे में भारतीय टीम को अभी से बांग्लादेश के साथ-साथ आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी मजबूत एकादश उतारने पर ध्यान देना चाहिए।संजू को नहीं मिल रहा मौका
भारतीय टीम जीत रही है लेकिन परफेक्ट नहीं है। रोहित ने मुंबई से खेलने वाले शिवम दुबे को आलराउंडर के तौर पर लगातार टी-20 विश्व कप में खिलाया। उनके कारण रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज को रिजर्व खिलाडि़यों में पहुंचा दिया गया। यही नहीं संजू सैमसन को भी अंतिम-11 में मौका नहीं मिल रहा। शिवम ने अब तक एक अभ्यास मैच और चार विश्व कप मैचों में 14, 0*, 03, 31* और 10 रनों का स्कोर किया।
दुबे नहीं कर रहे गेंदबाजी
अभ्यास मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे लेकिन बाकी चार मैचों में उन्हें कुल एक ओवर दिया गया, वह भी अमेरिका के विरुद्ध जब भारतीय टीम ने उस टीम पर पहले से ही दबाव बना लिया था। यानी भारतीय टीम को अब तक उनकी गेंदबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी है, ऐसे में एक अतिरिक्त आलराउंडर खिलाने की जगह भारत को एक बल्लेबाज खिलाने पर जोर देना चाहिए जो टीम को मजबूती दे। या तो यशस्वी को रोहित के साथ ओपनिंग कराकर विराट को तीसरे नंबर पर उतारे क्योंकि उनसे भी रन नहीं बन रहे हैं।दूसरे विकल्प पर कर सकते विचार
हालांकि इससे टीम प्रबंधन विराट को ओपनिंग कराने के अपने फैसले से पलटता नहीं दिखना चाहेगा। दूसरा विकल्प है कि संजू को तीसरे नंबर पर उतारकर रिषभ पंत को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करें। या फिर किसी के चोटिल होने पर रिंकू सिंह को किसी तरह अंतिम-15 और फिर अंतिम-11 में शामिल किया जाए। अफगानिस्तान के विरुद्ध हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया। सूर्यकुमार फार्म में आ ही चुके हैं।