Move to Jagran APP

Teachers Day के दिन जन्मे 5 मशहूर क्रिकेटर्स, क्‍या 3 भारतीय खिलाड़‍ियों के नाम आपको हैं याद?

Teachers Day 2024 भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती 5 सितंबर को होती है। उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कई क्रिकेटर्स का भी जन्म हुआ। ऐसे में जानते हैं 5 सितंबर को जन्मे मशहूर क्रिकेटर्स के नाम।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 05 Sep 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
5 September को जन्मे 5 Cricketers, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। किसी की भी सफलता के पीछे गुरु का सबसे अहम हाथ रहता है। क्रिकेट की दुनिया में भी जिन-जिन क्रिकेटर्स ने आज अपने प्रदर्शन के चलते नाम कमाया है, उनके मेहनत और लगन के पीछे उनके महागुरु का बड़ा योगदान रहा।

हर साल पूरी दुनिया में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता। यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह उनकी आखिरी इच्छा थी कि उनके जन्मदिन को इस तरह मनाया जाए, जिससे सभी के जीवन में शिक्षकों की अहमियत बनी रहे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं 5 सितंबर को जन्मे पांच क्रिकेटर्स के नाम।

5 September को जन्मे 5 Cricketers, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

1. रिचर्ड ऑस्टिन (Richard Austin)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर रिचर्ड ऑस्टिन आज भले ही हमारे बीच नहीं है। उनका जन्म 5 सितंबर 1954 में किंग्सटन, जमैका में हुआ था। उन्होंने केवल 2 टेस्ट मैच और 1 वनडे मैच खेला। फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में उन्होंने 38 मैचों में कुल 2097 रन बनाए। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच खेलते हुए 385 रन बनाए थे।

2. प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha)

भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर प्रज्ञान ओझा का जन्म 5 सितंबर को 1986 में हुआ था। भुवनेश्वर के इस स्टार ने 24 टेस्ट में कुल 113 विकेट चटकाए। 18 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट और 6टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट अपने नाम किए।

3. जॉन विजडन (John Wisden)

क्रिकेट को 'बाइबिल' देने वाले जॉन विजडन का जन्म 5 सितंबर 1826 को ब्रिटेन के ब्रजिटन में हुआ था। पांच फुट छह इंच लंबे विजडन को लिटिल वंडर के नाम से भी जाना जाता था, जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 4140 रन बनाए और 1109 विकेट चटकाए।

4. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितंबर 2000 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ। बिश्नोई ने वनडे में केवल एक मैच खेलते हुए एक विकेट चटकाया है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 32 मैचों में 48 विकेट ले लिए है। फर्स्ट क्वलास में उन्होंने 5 मैचों में 16 विकेट लिए है।

5. सऊद शकील (Saud Shakeel)

पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर सऊद शकील का जन्म 5 सितंबर 1995 को कराची में हुआ। सऊद ने अब तक टेस्ट में 12 मैच खेलते हुए 1126 रन बना लिए हैं। 15 वनडे में उन्होंने 317 रन बनाए। फर्स्ट क्वलास में 76 मैचों में 5787 रन, लिस्ट-ए में 87 मैच खेलते हुए 2750 रन बनाए है।