Move to Jagran APP

Team India की वो कमजोरी जिसने कई बार तोड़ा है वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना, सेमीफाइनल में कहीं फिर ना हो जाए खेल; रहना होगा सतर्क

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जीत की विजय रथ पर सवार है। दुनिया की बड़ी से बड़ी टीम अब तक रोहित की पलटन के आगे पानी मांगती हुई नजर आई है। भारतीय टीम सिर्फ जीत नहीं दर्ज कर रही बल्कि विपक्षी टीम को बुरी तरह से रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। आठ मैचों में 8 जीत हाथ लग चुकी है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 06 Nov 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
टीम इंडिया की एक कमजोरी जो सेमीफाइनल में भारी पड़ सकती है
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जीत की विजय रथ पर सवार है। दुनिया की बड़ी से बड़ी टीम अब तक रोहित की पलटन के आगे पानी मांगती हुई नजर आई है। भारतीय टीम सिर्फ जीत नहीं दर्ज कर रही, बल्कि विपक्षी टीम को बुरी तरह से रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। आठ मैचों में 8 जीत हाथ लग चुकी है।

रोहित की सेना सेमीफाइनल का टिकट कटाने वाली इस मेगा इवेंट की पहली टीम भी है।

बल्लेबाजी में रोहित और कोहली छाए हुए हैं, तो गेंद से शमी और बुमराह की जोड़ी हर मैदान में महफिल लूट रही है। कुलदीप की घूमती गेंदें बीच के ओवर्स में भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हो रही है। हालांकि, इन सबके बावजूद टीम इंडिया की एक ऐसी कमजोरी है, जिसने कई बार भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ा है।

टीम इंडिया की पुरानी कमजोरी

रोहित शर्मा भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, तो बीच के ओवर्स में विराट कोहली पारी को बेहतरीन तरीके से बुनने का काम कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर फॉर्म में लौट चुके हैं और दो लगातार तेज तर्रार फिफ्टी जमा चुके हैं। केएल राहुल भी वर्ल्ड कप 2023 में रंग में दिखाई दिए हैं। रोहित अगर जल्दी पवेलियन लौट रहे हैं, तो कोहली मैदान पर उतरकर सबकुछ संभाल ले रहे हैं। हालांकि, सबसे बड़ी समस्या यह है कि रोहित और कोहली के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया की पारी को संभालने वाला कोई बल्लेबाज दिखाई नहीं दे रहा है।

2019 में भी भुगतना पड़ा था खामियाजा

अब आपको साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की याद दिलाते हैं, जहां रोहित और कोहली महज एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। कोहली-रोहित के साथ में आउट होते ही भारतीय टीम इस कदर दबाव में आ जाती है कि मैच हाथ से फिसलने लगता है।

यह भी पढ़ेंWorld Cup 2023 Most Sixes: BAN vs SL मैच के दौरान बन गया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 48 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल

मिडिल ऑर्डर में भले ही श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हों, पर सच तो यह है कि राहुल के बल्ले से भी इस विश्व कप में रन तब निकले हैं जब साथ में कोहली खड़े रहे हैं। अय्यर तो प्रेशर में अब तक फुस्स ही नजर आए हैं। साल 2015 विश्व कप में भी यही कहानी रही थी, जहां भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर ने धोखा दिया था।

सावधान रहना कप्तान रोहित!

वर्ल्ड कप 2023 में भले ही टीम इंडिया ने शान से सेमीफाइनल में कदम रखा है, लेकिन कप्तान रोहित को भी मिडिल ऑर्डर की चिंता जरूर सता रही होगी। हार्दिक पांड्या के पास पारी बुनने के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने का हुनर भी था, पर उनकी सुविधाएं टीम को नहीं मिल पाएंगी। सूर्यकुमार के पास बड़े शॉट लगाने की काबिलियत तो है, लेकिन वह वनडे क्रिकेट में ज्यादा देर तक क्रीज पर ही नहीं टिक पा रहे हैं। यही वजह है कि कप्तान रोहित को इस कमजोर कड़ी पर ध्यान देना होगा, नहीं तो सेमीफाइनल में लेने के देने पड़ सकते हैं।