Move to Jagran APP

HBD Rahul Dravid: मोहाली में 'द वाल' मना रहे अपना 51वां जन्मदिन, कोच के विशाल क्रिकेट करियर पर डालें एक नजर

भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। द्रविड़ ने अपने करियर में देश के लिए सभी फॉर्मेट में 509 मैच खेले हैं। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ को टीम का अहम हिस्सा माना जाता है। द्रविड़ अपना 51वां जन्मदिन टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान मोहाली में मना रहे हैं।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 11 Jan 2024 12:33 PM (IST)
Hero Image
द्रविड़ इस वक्त भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए मोहाली में हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India head Coach Rahul Dravid 51st Birthday: भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। द वाल के नाम से जाने जाने वाले द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय क्रिकेट को बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

भारतीय क्रिकेट का अहम चेहरा

द्रविड़ भारतीय क्रिकेट का एक अहम चेहरा है। द्रविड़ Rahul Dravid ने अपने करियर में देश के लिए सभी फॉर्मेट में 509 मैच खेले हैं। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ को टीम का अहम हिस्सा माना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 हजार 208 रन बनाने वाले द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 मैच खेला है।

2012 में कहा क्रिकेट करियर को बाय-बाय

2012 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ के नाम कुल 48 शतक और 146 अर्धशतक हैं। 1996 में लॉर्ड्स में अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ द्रविड़ ने 95 रन बनाए थे। उन्होंने टीम इंडिया को अपनी तूफानी पारियों से कई मैच जिताए हैं। 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 4 ग्रुप्स में बंटी पांच-पांच टीमें, देखें किस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

द्रविड़ का आईपीएल करियर 

इसके अलावा द्रविड़ का आईपीएल में अच्छा करियर रहा है। द्रविड़ ने 89 मैचों की 82 पारियों में 2174 और 11 अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि, कैश लीग में उनके नाम कोई शतक नहीं है।  उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेला है। बीसीसीआई ने द्रविड़ के लिए खास पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। 

ये भी पढ़ें:- Asia Cup में Ind-Pak के बीच इतनी बार हो सकता है भिड़ंत, हेड कोच Dravid ने हाई वोल्‍टेज मैचों पर दिया बड़ा बयान

द्रविड़ का कोचिंग करियर

करियर से संन्यास लेने के बाद द्रविड़ Rahul Dravid coaching career ने कोच के रूप में भी पहले अंडर-19 भारतीय टीम और अब भारतीय टीम में भी अहम योगदान दिया है। हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट कोच के रूप में बीसीसीआई के साथ पूरा हो गया था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें रिटेन कर लिया है।

इस बीच द्रविड़ अपना 51वां जन्मदिन टीम इंडिया के साथ परिवार से दूर Rahul Dravid Family अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान मोहाली में मना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:-