'हम प्रेशर फील नहीं करते'... ICC ट्रॉफी के सवाल पर बड़ी बात कह गए कोच राहुल द्रविड़, रहाणे को दी काम की सलाह
Rahul Dravid ICC Trophy Drought WTC Final वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हम आईसीसी ट्रॉफी जीतने का प्रेशर नहीं लेते हैं।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 11:22 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो चुके हैं। साल 2013 के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल और फाइनल में तो कदम रखा है, लेकिन खिताब जीतने का सपना पिछले दस साल से अधूरा रहा है। हालांकि, 7 जून से ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ शुरू हो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया के पास यह सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका होगा। इस बीच, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले आईसीसी ट्रॉफी के लंबे इंतजार को लेकर राहुल द्रविड़ से सवाल दागा गया, जिसका हेड कोच ने शानदार तरीके से जवाब दिया।
आईसीसी ट्रॉफी को लेकर क्या बोले द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीसी ट्रॉफी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "नहीं, बिल्कुल भी नहीं। मेरा मतलब है कि हम आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर कोई प्रेशर नहीं लेते हैं। जाहिर तौर पर अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो हमको बहुत अच्छा लगेगा। हालांकि, जब आप बाकी चीजों को भी देखते हैं, तो आपको समझ आता है कि यह दो साल की मेहनत का परिणाम है।"
हेड कोच ने आगे कहा, "आपको यहां तक पहुंचने के लिए काफी सफलता हासिल करनी पड़ती है। ऐसे में इससे आप काफी कुछ पॉजिटिव चीजें ले सकते हैं कि आप टेबल में कहां पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, यहां पर सीरीज को ड्रॉ कराना, पिछले पांच से छह साल में यह टीम दुनिया में जहां भी खेली, उन्होंने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी। मुझे लगता है कि यह वो चीजें हैं, जो कभी भी इस वजह से चेंज नहीं होगी कि आपने आईसीसी ट्रॉफी जीती है या नहीं। असल में यह बड़ी पिक्चर है।"
रहाणे के कमबैक पर बोले द्रविड़
रहाणे के कमबैक को लेकर द्रविड़ ने कहा, "पहली बात उनकी मौजूदगी हमारे लिए काफी अच्छी बात है। हमारे खेमे में कुछ इंजरी हुई, जिसके चलते उनको टीम में वापस आने का मौका मिला। उनके जैसा क्वालिटी वाला खिलाड़ी होना हमारे लिए अच्छी बात है। जाहिर तौर पर वह अपने साथ काफी अनुभव लेकर आते हैं। वह विदेशी सरजमीं पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। यहां तक कि इंग्लैंड में भी उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं।"