Move to Jagran APP

'ये तो अपमान है...' Team India के खिलाड़ियों ने दो बार गाया National Anthem, वीडियो वायरल

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी 20I मैच डरबन में खेला गया। भारत ने पहले मैच को 61 रन से जीत दर्जकर चार मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के दौरान एक अजीब घटना घटी। नेशनल एंथम के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को दो बार राष्ट्रगान गाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 09 Nov 2024 09:31 AM (IST)
Hero Image
भारतीय खिलाड़ियों ने दो बार गया नेशनल एंथम। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने पहले मुकाबले में मेजबान देश को धूल चटाई। डरबन में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। मैच शुरू होने से पहले हमेशा की तरह दोनों देशों के खिलाड़ी नेशनल एंथम के लिए फील्ड पर आए तो एक अजीब घटना घटी।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20I मैच डरबन में खेला गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले एक अजीब घटना घटी। नेशनल एंथम के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को दो बार राष्ट्रगान गाना पड़ा। भारतीय नेशनल एंथम के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो बार हुआ।

खिलाड़ी हुए कन्फ्यूज्ड

इस दौरान भारतीय खिलाड़ी कन्फ्यूज्ड नजर आए और उन्होंने दो बार राष्ट्रगान गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय खिलाड़ी दो बार नेशनल एंथम गाते हुए नजर आए। पहली बार राष्ट्रगान गाने के दौरान स्टेडियम में मौजूद साउंड सिस्टम में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई, जिसके कारण दोबारा नेशनल एंथम शुरू हुआ।

फैंस ने जताई आपत्ति

राष्ट्रगान के बीच में ही बंद होने पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा सहित कुछ खिलाड़ी हैरान रह गए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल इस घटना पर मुस्कुराते हुए नजर आए। वहीं, भारतीय फैंस ने इस पर निराशा जाहिर की। फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कई लोगों ने तकनीकी खराबी को भारत का अपमान बताया और आयोजकों पर सवाल उठाए।

भारत ने 61 रन से दर्ज की जीत

मैच की बात करें तो, भारत ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती और बिश्नोई की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें- Sanju Samson की अनोखी अदा पर फिदा हुए कप्‍तान Suryakumar Yadav, मैच के बाद खुलासा करने में नहीं हुई हिचकिचाहट

यह भी पढे़ं- 'Yuvraj Singh की झलक', पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज ने मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर जड़ा छक्‍का; Video मचा रहा तबाही