WTC Final: अहमदाबाद टेस्ट के बीच भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी, लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन का खेल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के परिणाम से पहले ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 13 Mar 2023 12:31 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India Ranks WTC Chart with Sri Lanka Defeat in SL vs NZ Test। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन का खेल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच के परिणाम से पहले ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को 2 विकेट से जीत मिली। ऐसे में टीम इंडिया को इससे काफी फायदा मिला और टीम ने बाजी मारते हुए विश्व टेस्ट फाइनल में अपनी एंट्री कर ली है।
IND vs AUS: चौथे टेस्ट के बीच Team India ने WTC फाइनल में किया प्रवेश
दरअसल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के बीच भारतीय फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। अहमदाबाद टेस्ट मैच खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में कीवी टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली।
इस मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम के प्वाइंट्स में बदलाव हुआ है। भारत 60.29 प्रतिशत अंक और 123 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है। वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.52 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के नतीजे आने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल सकता है।