Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए किया अभ्यास
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 22 नवंबर से आगाज होने जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमर कस ली है। भारतीय टीम ने पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भारतीय टीम के अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
सभी प्लेयर की कोशिश पर्थ टेस्ट से पहले फॉर्म में वापसी पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। न्यूजीलैंड ने घर पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
भारतीय टीम ने शुरू की प्रैक्टिसpic.twitter.com/mgDF3FjER7
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) November 12, 2024
बड़े अंतर से जीतनी होगी सीरीज
अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम को 4-1 से जीतना होगा, तभी टीम इंडिया आसानी से WTC का फाइनल खेल सकती है। भारतीय टीम 2 चरण में ऑस्ट्रेलिया गई है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।