Move to Jagran APP

Team India T20 World Cup 2024 Schedule: ग्रुप-ए में इन चार टीमों से भिड़ेगा भारत, आयरलैंड से होगा पहला मुकाबला; देखिए पूरा शेड्यूल

T20 WC भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद 9 जून को हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले की मेजबानी न्यूयॉर्क करेगा। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में रखा गया है।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Fri, 05 Jan 2024 08:32 PM (IST)
Hero Image
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की पहली भिड़ंत आयरलैंड के साथ होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का एलान हो चुका है। 1 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा और ओपनिंग मुकाबले में अमेरिका की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी। विश्व कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे, जबकि सुपर 8 स्टेज के मुकाबले 18 से 24 जून के बीच खेले जाएंगे।

26 और 27 जून को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 5 जून को करेगी। आइए आपको बताते भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप में पूरा कार्यक्रम।

टीम इंडिया का शेड्यूल

भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद 9 जून को हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के रोमांचक मुकाबले की मेजबानी न्यूयॉर्क करेगा।

टीम इंडिया ग्रुप-ए स्टेज के अपने तीसरे मुकाबले में 12 जून को अमेरिका से भिड़ती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज क अपना आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ेंसाल 2023 में टेस्ट में कौन रहा सबसे बेस्ट? ICC ने इन चार खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, लिस्ट में एक भारतीय प्लेयर भी शामिल

ग्रुप-ए में भारतीय टीम

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका को रखा गया है। दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को जगह दी गई है। ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है। ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी।

अमेरिका में पहली बार खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

अमेरिका पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा। अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेले जाने वाले रोमांचक मैच की मेजबानी भी करेगा। अमेरिका के अलावा विश्व कप के बाकी मैचों का आयोजन वेस्टइंडीज में होगा।