Move to Jagran APP

1983, 2007 और 2024 वर्ल्ड कप के जश्न में बस एक चीज है सबसे कॉमन, भारतीय टीम का ये संयोग शायद ही आप जानते होंगे

भारतीय क्रिकेट टीम 2024 में वर्ल्ड चैंपियन का तमगा लेकर लौटी टीम इंडिया के जश्न की तैयारी हो गई है। मुंबई में टीम इंडिया विक्ट्री परेड करेगी। लेकिन इस जीत के जश्न ने बीती दो वर्ल्ड कप जीतों के जश्न को याद दिया है। इस जश्न में और 1983 2007 के जश्न में एक बात कॉमन है और जो कॉमन है वो भगवान का चमत्कार ही कहा जा रहा है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Published: Thu, 04 Jul 2024 06:50 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 06:50 PM (IST)
टीम इंडिया ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम विश्व विजेता बनकर भारत लौट आई है। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है। मुंबई में टीम ओपन बस में विक्ट्री परेड करेगी। टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। पहली बार 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीता, 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इसके बाद साल 2024 में टीम इंडिया फिर विश्व चैंपियन बनी है। लेकिन 1983, 2007 और 2024 की जीत में एक बात समान है।

1983 में जब टीम इंडिया विश्व विजेता बनकर लौटी थी तो बीसीसीआई के पास ज्यादा पैसे नहीं थे। इसलिए जश्न उस स्तर का नहीं मनाया गया था जो आज 2024 में मनाया जा रहा है। साल 2007 में भी कुछ इसी तरह का जश्न मना था। 2007 में भी मुंबई की सड़कों जनसैलाब था और आज भी है, लेकिन 1983 में ऐसा नहीं था। फिर भी इन तीनों में एक खास समान है।

यह भी पढ़ें- करियर बचाने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज की शरण में पहुंचे बाबर आजम, कप्तानी पर PCB ले सकता है बड़ा फैसला

मुंबई में हुआ तीनों बार एक ही काम

1983, 2007 और 2024 में जब टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी तो मुंबई में एक बात समान रही। टीम तीनों मौकों पर मुंबई में गई और जिस दिन गई उस दिन मुंबई में बारिश हुई। इंग्लैंड में जब 1983 में टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनी थी तब वहां से सीधे मुंबई में उतरी थी। उस दिन भी मुंबई में बारिश हुई थी। इसके बाद साल 2007 में जब भारत साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटा था और टीम इंडिया ने ओपन बस में वानखेड़े स्टेडियम का सफर तय किया था। उस दिन भी मुंबई में बारिश हुई थी।

2024 में जब भारत दोबारा टी20 वर्ल्ड कप जीता है और टीम इंडिया फिर ओपन बस में विक्ट्री परेड के लिए तैयार है तो इस दिन भी मुंबई में बारिश हो रही है। ये गजब संयोग 1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने न्यूज चैनल आज तक पर बात करते हुए बताया।

रोहित शर्मा का खास कनेक्शन

साल 2007 में जब टीम इंडिया ने विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था तब रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे। उस बार टीम के जश्न में रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया था और ओपन बस में पूरी मुंबई को सड़कों पर देखा था। इस बार फिर रोहित उस नजारे का आनंद लेंगे लेकिन इस बार टीम के कप्तान के तौर पर वह इस जश्न का लुत्फ उठाएंगे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मुलाकात से पहले Virat Kohli ने इन लोगों के साथ की 'स्पेशल मीटिंग', होटल के कमरे में हुई मुलाकात,फोटो वायरल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.