Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चेतन शर्मा की जगह Team India को जल्द मिलेगा नया सेलेक्टर, BCCI ने इन शर्तों के साथ पद के लिए जारी किया आवेदन

Team India Selection Committee Vacancy Post। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस साल फरवरी के महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से बीसीसीआई लगातार चेतन शर्मा की जगह नए चयनकर्ता की खोज कर रहा है। हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने पुरुषों की सेलेक्शन कमेटी के सदस्य के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 22 Jun 2023 08:18 PM (IST)
Hero Image
BCCI ने नए सेलेक्टर के पद के लिए जारी किए आवेदन

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI Invites Applications for the Vacant post after Chetan Sharma Resignation Team India। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस साल फरवरी के महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से बीसीसीआई लगातार चेतन शर्मा की जगह नए चयनकर्ता की खोज कर रहा है।

हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने पुरुषों की सेलेक्शन कमेटी के सदस्य के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। बता दें कि बीसीसीआई ने आवेदन करने के लिए पोस्ट के साथ लिंक भी शेयर किया है।

BCCI ने नए सेलेक्टर के पद के लिए जारी किए आवेदन

दरअसल, पिछले साल टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद 4 सदस्यों को नियुक्त किया गया , लेकिन चेतन शर्मा की जगह अभी तक खाली है। इस वक्त शिव सुंदर दास कार्यवाहरक चीफ सेलेक्टर है। उनके अलावा सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ शामिल है।

नए सेलेक्टर के पद के लिए BCCI ने रखी है ये शर्ते:

1. 7 टेस्ट मैचों का अनुभव या 30 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव या 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों और 20 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव।

2. बीते 5 साल पहले लिया हो संन्यास।

3. बीते 5 साल से अभी तक किसी भी क्रिकेट कमेटी का नहीं होगा चाहिए सदस्य ( BCCI के नियमों के अनुसार)

क्या है नए सेलेक्टर के पद का रोल (Duties & Responsibilities)

1. पारदर्शीता के साथ बेहतर संभावित टीम का चयन

2. सीनियर नेशनल टीम के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाना

3. आवश्यक्ता अनुसार टीम की मीटिंग्स में उपस्थिति

4.घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खेल में मैच देखने जाना

5.Apex Council Of BCCI के लिए टीम की परफॉर्मेंस को लेकर मूल्यांकित रिपोर्ट (Quarterly) तैयार करना

6. BCCI के अनुदेशों पर टीम के सेलेक्शन की जानकारी मीडिया तक पहुंचाना

7.हर फॉर्मेट में टीम के लिए एक कप्तान को नियुक्त करना

8.BCCI के नियम और शर्तों का पालन करना