World Cup 2023 के लिए Team India का एलान, सेलेक्टर्स ने Yuzvendra Chahal समेत इन खिलाड़ियों का तोड़ा दिल
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ईशान किशन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं युजवेंद्र चहल को एकबार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल के साथ-साथ अश्विन-धवन को भी मौका नहीं दिया गया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 05 Sep 2023 02:39 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Team India Squad World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ईशान किशन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, युजवेंद्र चहल को एकबार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। सिर्फ चहल ही नहीं, बल्कि कई और अनुभवी खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है।
1. युजवेंद्र चहल को नहीं मिला मौका
युजवेंद्र चहल को एकबार फिर वर्ल्ड कप की टीम से नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। यह बात याद रखनी होगी कि विश्व कप भारत की धरती पर ही होना है। ऐसे में चहल को ड्रॉप करने का फैसला भारतीय टीम को कहीं बहुत भारी ना पड़ जाए।
2. अश्विन हुए नजरअंदाज
रविचंद्रन अश्विन को भी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। अश्विन के पास बेहद अनुभव मौजूद है और वह भारत की सरजमीं पर काफी कारगर साबित हो सकते थे। अश्विन को नजरअंदाज किए जाने का फैसला यकीनन चौंकाने वाला है।3. धवन पर भी नहीं दिखाया भरोसा
शिखर धवन पर भी भारतीय सेलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है। गब्बर को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में मौका नहीं दिया गया है। धवन काफी लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला हमेशा ही जमकर बोला है।4. तिलक वर्मा की अनदेखी
एशिया कप की टीम में जब तिलक वर्मा को मौका दिया गया था, तो हर किसी को लगा था कि तिलक वर्ल्ड कप भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, तिलक पर भारतीय सेलेक्टर्स ने इस बार भरोसा नहीं दिखाया है। तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में वह मेगा इवेंट में काफी कारगर साबित हो सकते थे।