युवराज सिंह के घर से हुई 75 हजार रुपये की ज्वेलरी की चोरी, मां शबनम ने नौकरों पर लगाया चोरी का इल्जाम
युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने आरोप लगाया कि हाउसकीपिंग स्टाफ ललिता देवी और रसोईया सिलदार पाल ने चोरी की है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सितंबर 2023 से गुड़गांव में उनके दूसरे आवास पर रह रही थी। 5 अक्टूबर 2023 को एमडीसी घर लौटने पर अलमारी से लगभग 75000 रुपये की ज्वेलरी और अन्य सामान गायब थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पंचकुला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित आवास से नकदी और ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने आया है। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने घर के दो कर्माचरियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए शक जाहिर किया है। उनका आरोप है कि दो नौकरों ने मिलकर करीब 75,000 रुपये की ज्वेलरी की चोरी कर ली है।
युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने आरोप लगाया कि हाउसकीपिंग स्टाफ ललिता देवी और रसोईया सिलदार पाल ने चोरी की है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सितंबर 2023 से गुड़गांव में उनके दूसरे आवास पर रह रही थी। 5 अक्टूबर, 2023 को एमडीसी घर लौटने पर अलमारी से लगभग 75,000 रुपये की ज्वेलरी और अन्य सामान गायब थे।
नौकरों पर लगाया चोरी का इल्जाम
उन्होंने बताया कि रूम की जांच गई। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ध्यान दिया कि ललिता देवी और सिलदार पाल ने अचानक अपनी नौकरी छोड़ दी और दिवाली के त्योहार पर दोनों अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने शबनम के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मनसा देवी थाने के एसएचओ धर्मपाल ने कहा कि वह अभी कुछ भी खुलासा नहीं कर करते सकते हैं।यह भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेटर 'Rizwan' पर ICC की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 17 साल का लगाया प्रतिबंध