IPL 2025 Mega Auction में पहली बार हिस्सा लेने वाला इटली का खिलाड़ी होगा मालामाल? MI से है खास कनेक्शन
इटली देश के जिस क्रिकेटर ने पहली बार आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है उसकी उम्र 24 साल है। इटली के तेज गेंदबाज थॉमस जैका ड्रेका ने अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है जो इस बात का संकेत है कि क्रिकेट वहां भी तेजी से फैल रहा है। 24 साल के थॉमस जैका ड्रेका ने इसी साल इटली की टी20 इंटरनेशनल टीम से डेब्यू किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी मेगा नीलामी की तारीखों की घोषणा की। 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस बार खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।
इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।आईपीएल ने कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ-साथ हर देश से आए विदेशी खिलाड़ियों की जानकारी डिटेल में दी है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचा जाएगा।
पहली बार इटली के देश के खिलाड़ी ने भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर किया है। इस प्लेयर का नाम थामस जैक ड्रेका हैं।बता दें कि 16 देशों से विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। दक्षिण अफ्रीका के पास सबसे ज्यादा 91 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया से 76 और इंग्लैंड से 52 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है।
IPL 2025 Mega Auction: कौन हैं इटली के थामस जैका ड्रेका?
दरअसल, इटली देश के जिस क्रिकेटर ने पहली बार आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है उसकी उम्र 24 साल है। इटली के तेज गेंदबाज थॉमस जैका ड्रेका (Thomas Jack Draca IPL 2025 Auction) ने अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है, जो इस बात का संकेत है कि क्रिकेट वहां भी तेजी से फैल रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल के थॉमस जैका ड्रेका ने इसी साल इटली की टी20 इंटरनेशनल टीम से डेब्यू किया। अब तक उन्होंने 4 मैचों में खेलते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं, जो उनकी शानदार गेंदबाजी क्षमता को दर्शाता है।यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: ऑक्शन में उतरेंगे James Anderson, 23 भारतीय प्लेयर का बेस प्राइस 2 करोड़, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
बता दें कि थामक जैक के पास टी20 फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलने का अनुभव है, जिसमें वह कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 लीग में ब्रम्पटन वूल्व्स का हिस्सा थे और इस बार हुए सीजन में उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए। वह आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम का हिस्सा हैं।यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: क्यों Ben Stokes अगले 2 सीजन तक नहीं खेल पाएंगे आईपीएल? BCCI का नया नियम जानें