Asian Games: Tilak Varma ने शरीर पर बनाया स्पेशल टैटू दिखाकर मनाया हाफ सेंचुरी का जश्न, वीडियो हो गया सुपरहिट
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 9 विकेट से रौंते हुए फाइनल में जगह बना ली है। 97 रन के लक्ष्य को मात्र 9.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा ने दिया। तिलक वर्मा ने टी-20I करियर में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद पारी खेली। तिलक ने अपनी के दौरान 2 चौके और 6 सिक्स लगाए।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:07 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के उभरते युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस धाकड़ पारी का जश्न मनाने के लिए तिलक ने बेहद खास अंदाज अपनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, एशियन गेम्स 2023 में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 9 विकेट से रौंते हुए फाइनल में जगह बना ली है। 97 रन के लक्ष्य को मात्र 9.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा ने दिया। तिलक वर्मा ने टी-20I करियर में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद पारी खेली। तिलक ने अपनी के दौरान दो चौके और 6 सिक्स लगाए और खास अंदाज में जश्न मनाया।
मां और बेस्ट फ्रेंड का बनवाया है टैटू
तिलक ने सिक्स लगाकर अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तिलक ने जर्सी उठाकर अपने शरीर पर बने माता-पिता के टैटू की तरफ इशारा किया। तिलक ने अपना दूसरा अर्धशतक अपनी माता-पिता और बेस्ट फ्रेंड 'सम्मी' को समर्पित किया। तिलक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।A stroke-filled half-century for Tilak Varma & a heart-warming celebration for his mom follows ♥️
What an inspiring, classy young talent this #TeamIndia southpaw is 👏🙌#Cheer4India #INDvBAN #Cricket #HangzhouAsianGames #AsianGames2023 #SonyLIV pic.twitter.com/mw9EsWpKrl
— Sony LIV (@SonyLIV) October 6, 2023
वेस्टइंडीज दौरे पर किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
बता दें कि इससे पहले तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला टी-20 अर्धशतक जड़ा था। तब तिलक ने रोहित शर्मा की बेटी समायरा के नाम अपना पहला अर्धशतक समर्पित किया था। समायरा के सिगनेर पोज को कॉपी करते हुए तिलक ने जश्न मनाया था।
यह भी पढे़ं- Tilak Varma के तूफानी अर्धशतक से IND की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, BAN को एकतरफा मैच में 9 विकेट से रौंदा
भारत ने बांग्लादेश को दी मात
बात करें सेमीफाइनल मैच की तो बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा जाकिर अली ने नाबाद 24 रन बनाए। भारत की तरफ से युवा स्पिनर साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 40 रन) और तिलक वर्मा (नाबाद 55 रन) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने एक विकेट गंवा कर टारगेट हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: Tilak Varma ने खेली अपने T20I करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड