Move to Jagran APP

'Tilak Varma में है बहुत बड़ी खूबी, दो फॉर्मेट में खेलेगा', टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने कह दी बड़ी बात

तिलक वर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अपनी बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। तिलक वर्मा का फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में भी रिकॉर्ड अच्‍छा है। भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता ने तिलक वर्मा के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पूर्व चयनकर्ता ने साथ ही कहा कि तिलक जल्‍द ही दो प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 10 Aug 2023 02:03 PM (IST)
Hero Image
Tilak Varma: तिलक वर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में काफी प्रभावित किया
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। तिलक वर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अब तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वर्मा ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाया और उम्‍मीद है कि शेष दो टी20 मैचों में वो शानदार प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। प्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''तिलक वर्मा के हैदराबाद के लिए लिस्‍ट ए रिकॉर्ड देखिए। उन्‍होंने 25 लिस्‍ट ए मैच खेले और उनकी औसत 55 से ज्‍यादा की रही। इस दारौन पांच शतक और पांच अर्धशतक जमाए। इसका मतलब है कि 50 प्रतिशत बार उन्‍होंने 50 रन को शतक में तब्‍दील किया है। उनका स्‍ट्राइक रेट 100 से ज्‍यादा का रहा।''

तिलक वर्मा का शानदार प्रदर्शन

याद दिला दें कि तिलक वर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद 49 रन की मैच विजयी पारी खेली। उन्‍होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 87 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी की, जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट से मैच जीता और पांच मैचों की सीरीज में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखी।

क्‍या वर्ल्‍ड कप में मिलेगा मौका?

तिलक वर्मा ने अपनी बल्‍लेबाजी तकनीक से काफी प्रभावित किया है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को आगामी एशिया कप व 50 ओवर वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी है। ऐसे में फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स मांग कर रहे हैं कि तिलक वर्मा को शामिल किया जाए।

प्रसाद ने क्‍या कहा

एमएसके प्रसाद ने कहा, ''अगर श्रेयस अय्यर जगह नहीं मिले तो फिर तिलक वर्मा को वर्ल्‍ड कप में मौका देने में कोई खराबी नहीं। आप तभी तिलक वर्मा के बारे में सोचेंगे। मगर मुझे उम्‍मीद है कि वो जल्‍द ही भारत की सीमित ओवर टीम में नियमित हो जाएंगे।'' बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 25 लिस्‍ट ए मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए।