T20 World Cup 2024: IND vs SA Final ही नहीं, इन मुकाबलों ने भी बढ़ाई फैंस की धड़कने; ये हैं टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैच
T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कई रोमांचक मुकाबले हुए। फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए 176 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना दिए थे। टीम को आखिरी 30 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन चाहिए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले मैन इन ब्लू ने कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी उठाई थी।
भारतीय टीम ने पहली और आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा टीम ने साल 2013 में लास्ट टाइम आईसीसी की कोई ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी) अपने नाम की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कई रोमांचक मुकाबले हुए। आइए इन्हीं के बारे में जानते हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी थीं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए 176 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना दिए थे। टीम को आखिरी 30 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने यहां से मैच पलट दिया।जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर में 4 रन और 18वें ओवर में 2 रन देकर 1 शिकार किया। अर्धशतक सिंह ने 19वें ओवर में 4 रन खर्च किए। हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में 4 रन और आखिरी ओवर में 8 रन दिए। 20वें ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का उम्दा कैच लपका और भारत की जीत पक्की कर दी।
ये भी पढ़ें: ZIM vs IND: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान, स्क्वॉड में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री
भारत बनाम पाकिस्तान
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का समाना पाकिस्तान से हुआ था। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर मे 119 रन पर ही सिमट गई थी। बाबर आजम की टीम के लिए जीत काफी आसान लगी रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के मंसूबो पर पानी फेर दिया था। जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए थे। साथ ही अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 शिकार किया था।