Border Gavaskar Trophy से पहले क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बना स्टार प्लेयर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 22 नवंबर से शुरुआत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेटर के घर किलकारी गूंजी है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी जेस हेड ने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया। कपल ने इस बच्चे का नाम हैरिसन जॉर्ज हेड रखा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज से पहले एक खुशखबरी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी जेस हेड ने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया।
हैरिसन जॉर्ज हेड रखा नाम
कपल ने इस बच्चे का नाम हैरिसन जॉर्ज हेड रखा है। हेड ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की। हेड ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "दुनिया में आपका स्वागत है हैरिसन जॉर्ज हेड।" इससे पहले 2022 में ट्रेविस हेड पहली बार पिता बने थे। तब जेस ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मिला है।
क्रिकेट से लिया था ब्रेक
हेड दूसरी बार पिता बनने वाले थे, ऐसे में उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। पाकिस्तान टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। हेड इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हेड की वापसी हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी।ये भी पढ़ें: IND A vs AUS A: केएल राहुल ने भद्द पिटवा दी, एकदम अनोखे अंदाज में हुए आउट; Video देख आप भी हो जाएंगे आगबबूला
भारत के हैं सबसे बड़े दुश्मन
- वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड ने धुंआधार पारी खेली थी।
- उनकी इस पारी ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक दिया था।
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली थी।
- उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
- इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ट्रेविस हेड ने उम्दा पारी खेली थी।
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
- हेड ने इस निर्णायक मैच में शानदार पारी खेलकर भारत का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर तोड़ दिया था।
- फाइनल में ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 174 गेंदों पर 163 रन बनाए थे।
- हेड की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे।
- दूसरी पारी में हेड ने 18 रन बनाए थे। हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।