T20 WC 2024: 'समय कितनी जल्दी...', Trent Boult ने दो स्टार खिलाड़ियों के साथ बचपन की फोटो शेयर की, लिखा बेहद भावुक पोस्ट
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ने लेने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बोल्ट ने केन विलियमसन और टिम साउदी के साथ की कई तस्वीरें साझा की है। एक तस्वीर में वह यंग केन विलियमन के साथ हैं। बोल्ट ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि समय कितनी जल्दी बीत जाता है। इस पर टिम साउदी ने कमेंट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप अपनी आखिरी टी20I मैच खेलने के बाद इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरें भी साझा की। इन तस्वीरों के जरिए ट्रेंट बोल्ट ने साथी खिलाड़ी केन विलियमसन और टिम साउदी के साथ मैदान पर बिताए यादगार पलों को याद किया।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन के बाद ट्रेंट बोल्ट ने संन्यास की घोषणा की। पापुआ न्यू गिनी के साथ आखिरी ग्रुप मैच खेलने बाद ट्रेंट बोल्ट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। बोल्ट ने अपने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। संन्यास के बाद बोल्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज साझा किया है।
पोस्ट में लिखी दिल की बात
बोल्ट ने लिखा, समय कितनी जल्दी बीत जाता है! किसने सोचा था कि बचपन में जो खेल हम खेला करते थे वो हमें इतनी दूर ले आएगा। साथी खिलाड़ी केन विलियमसन और टिम साउदी के साथ कई यादगार लम्हें साझा करना शानदार रहा। इस पर टिम साउदी ने कमेंट करते हुए लिखा, यह सफर बहुत ही रोमांचक रहा भाई।यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर वेस्ली हॉल से की मुलाकात, भारतीय क्रिकेटर को मिली 'स्पेशल गिफ्ट'