SST20 Troy Johnson Video: कभी नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत कैच! एक पल के लिए रुक गई थी फैंस की सांसे
दरअसल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पारी के छठे में विल यंग ने सीधे बल्ले से स्ट्रेट ड्राइव लगाई। गेंद उड़ती हुई नो मैन्स लैंड में गिरती दिख रही थी लेकिन लॉन्ग ऑफ या शायद लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे जॉनसन तेजी से पीछे की ओर दौड़े। सीमा रेखा के ठीक पास में कैच लपका। बाउंड्री पार करने से पहले निक केली की तरफ गेंद उछाल दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में चल रहे सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट का 22वां मैच शनिवार, 13 जनवरी को वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक अद्भुत कैच देखने को मिला। सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस के ओपनर विल यंग के आउट करने के लिए ट्रॉय जॉनसन ने अपना सबकुछ झोंक दिया और गजब का कैच पकड़ा।
दरअसल, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पारी के छठे में विल यंग ने सीधे बल्ले से स्ट्रेट ड्राइव लगाई। गेंद उड़ती हुई नो मैन्स लैंड में गिरती दिख रही थी, लेकिन लॉन्ग ऑफ या शायद लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे जॉनसन तेजी से पीछे की ओर दौड़े। सीमा रेखा के ठीक पास में कैच लपका। जैसे ही लगा की वह बाउंड्री पार कर जाएंगे, बाएं हांथ को जमीन पर रखा और शरीर को हवा में रखते हुए गेंद उछाल दी।
निक केली ने दिया साथ
जॉनसन ने अपने साथी निक केली की तरफ गेंद फेंकी। निक ने बिना गलती के कैच पकड़ लिया। हालांकि, ट्रॉय जॉनसन का यह प्रयास देख स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक दंग रह गए। वहीं, विल यंग को भी यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। सभी खिलाड़ियों के साथ दर्शकों ने भी ट्रॉय जॉनसन के इस प्रयास की खूब सराहना की।Don't rub your eyes. It's real!
.
.#SuperSmashOnFanCode pic.twitter.com/J5DRk1U3VA
— FanCode (@FanCode) January 13, 2024
यह भी पढ़ें- IND Vs AFG Weather Report: इंदौर में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, ठंड और कोहरा लेगा टीमों की परीक्षा