Move to Jagran APP

U19 Women T20 WC Schedule: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, भारत की वेस्टइंडीज से होगी पहली भिड़ंत

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार दूसरे संस्करण की मेजबानी मलेशिया करेगा। इसमें 16 टीमें शामिल होंगी। भारत ने उद्घाटन संस्कर जीता है। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप में रखा गया है। वहीं पाकिस्तान को ग्रुप में स्थान मिला है। हर ग्रुप की टॉप- टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 18 Aug 2024 04:04 PM (IST)
Hero Image
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 18 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। मलेशिया को इसकी मेजबानी मिली है। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले संस्करण में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना था।

सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत के साथ मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम शामिल है। ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को रखा गया है। प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन चरण में तीन-तीन मैच खेलेंगी। इसके बाद सभी चार ग्रुपों से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में पहुंचेंगी। ग्रुप ए और डी, तथा ग्रुप बी और सी की निचली रैंकिंग वाली टीमें 24 जनवरी को अंतिम स्थान के लिए प्ले-ऑफ में भाग लेंगी।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

सुपर सिक्स में होंगी 14 टीमें

सुपर सिक्स चरण में 12 टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें ग्रुप ए और डी की शीर्ष तीन टीमें ग्रुप 1 तथा ग्रुप बी और सी की टीमें ग्रुप 2 में शामिल होंगी। इस चरण में, प्रत्येक टीम सुपर सिक्स दो मुकाबलों में भाग लेगी। उदाहरण के लिए, A1 का सामना D2 और D3 से होगा, और इसी तरह आगे भी होगा।

इस प्रकार है चार ग्रुप

  • ग्रुप ए: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
  • ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका
  • ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका क्वालीफायर, समोआ
  • ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालीफायर, स्कॉटलैंड

टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए करेंगी क्वालीफाई

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 31 जनवरी को होगा तथा फाइनल 2 फरवरी 2025 को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल सभी मैच बेयूमास ओवल में खेले जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो वे सेमीफाइनल 2 खेलेंगे, जो 31 जनवरी को खेला जाएगा। 

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड का पूरा शेड्यूल

संख्या तारीख बनाम
1 18 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड
2 18 जनवरी इंग्लैंड बनाम आयरलैंड
3 18 जनवरी समोआ बनाम एशिया क्वालीफायर
4 18 जनवरी पाकिस्तान बनाम यूएसए
5 18 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
6 18 जनवरी श्रीलंका बनाम मलेशिया
7 19 जनवरी भारत बनाम वेस्टइंडीज
8 19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
9 20 जनवरी आयरलैंड बनाम यूएसए
10 20 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
11 20 जनवरी

स्कॉटलैंड बनाम एशिया क्वालीफायर

12 20 जनवरी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
13 20 जनवरी साउथ अफ्रीका बनाम समोआ
14 20 जनवरी वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
15 21 जनवरी भारत बनाम मलेशिया
16 21 जनवरी बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड
17 22 जनवरी इंग्लैंड बनाम यूएसए
18 22 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम समोआ
19 22 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम एशिया क्वालीफायर
20 22 जनवरी पाकिस्तान बनाम आयरलैंड
21 22 जनवरी साउथ अफ्रीका बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
22 22 जनवरी मलेशिया बनाम वेस्टइंडीज
23 23 जनवरी भारत बनाम श्रीलंका
24 23 जनवरी बी4 बनाम सी4
25 24 जनवरी ए4 बनाम डी4
26 25 जनवरी सुपर सिक्स  बी2 बनाम सी3
27 25 जनवरी बी1 बनाम सी2
28 25 जनवरी ए3 बनाम डी1
29 25 जनवरी सी1 बनाम बी3
30 26 जनवरी ए2 बनाम डी3
31 26 जनवरी ए1 बनाम डी2
32 27 जनवरी बी1 बनाम सी3
33 28 जनवरी ए3 बनाम डी2
34 28 जनवरी सी1 बनाम बी2
35 28 जनवरी ए1 बनाम डी3
36 29 जनवरी सी2 बनाम बी3
37 29 जनवरी ए2 बनाम डी1
38 31 जनवरी सेमीफाइनल-1
39 31 जनवरी सेमीफाइनल-2
40 1 फरवरी  फाइनल

सेमी और फाइनल के लिए रिजर्व डे

बता दें कि सेमीफाइल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर किसी कारणवश सेमीफाइनल 31 जनवरी को नहीं हो पाते हैं तो 1 फरवरी को आयोजित होंगे। वहीं, 1 फरवरी को फाइनल हो पाया तो 2 फरवरी को खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें- भारत की बेटियों ने ICC U-19 Women T20 World Cup खिताब जीतकर बढ़ाया देश का मान, फाइनल में अंग्रेजों को रौंदा

यह भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,6....U-19 Women's World Cup के पहले मैच में Shafali Verma ने खेली धुआंधार पारी, 1 ओवर में बने 26 रन