Move to Jagran APP

U19 WC IND vs NZ Pitch Report: मैंगौंग ओवल में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल

अंडर 19 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। यानी बैट और बॉल के बीच में इस ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। शुरुआती ओवरों में नमी होने के कारण तेज गेंदबाज खासा प्रभाव डालते हैं।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 29 Jan 2024 01:42 PM (IST)
Hero Image
U19 World Cup: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की धरती पर खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप के सुपर सिक्स मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक खेले तीन ही मैचों में लाजवाब रहा है। वहीं, कीवी टीम को अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।

कैसी खेलती है मैंगौंग ओवल की पिच?

अंडर 19 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। यानी बैट और बॉल के बीच में इस ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। शुरुआती ओवरों में नमी होने के कारण तेज गेंदबाज खासा प्रभाव डालते हैं। वहीं, क्रीज पर सेट होने के बाद बल्लेबाज भी जमकर धमाल मचाते हैं। स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है।

यह भी पढ़ेंIND vs ENG: पहले टेस्ट में कहां फिसली हाथ से बाजी? हेड कोच Rahul Dravid ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट, बोले- हम एक भी शतक...

क्या कहते हैं आंकड़े?

मैंगौंग ओवल ने अब तक कुल 35 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 15 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 18 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। फर्स्ट इनिंग में एवरेज स्कोर 248 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन स्कोर 205 का है। टॉस इस मैच में भी अहम किरदार निभा सकता है।

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया

उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश को 84 रन से पीटकर किया था। इसके बाद अगले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 201 से पटखनी दी थी। वहीं, आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने अमेरिका को भी 201 रन के बड़े अंतर से मात दी थी।

बल्लेबाजी में भारत की ओर से मुशीर खान का प्रदर्शन जानदार रहा है और वह 3 मैचों में 194 रन ठोक चुके हैं, जबकि कप्तान उदय ने 174 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सौम्य पांडे 3 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं।