Move to Jagran APP

WC Qualifiers: Asif Khan ने चौके-छक्‍के की बरसात करके मचाया कोहराम, USA के खिलाफ शतक जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Asif Khan ODI Records पाकिस्तान में जन्मे आसिफ खान ने यूएई के लिए खेलते हैं। गुरुवार को यूएसए के खिलाफ आसिफ ने धमाकेदार पारी। आसिफ खान ने नाबाद रहते हुए 151 रन बनाए। इसके साथ ही आसिफ ने वनडे करियर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। इस दमदार पारी की बदौलत यूएई ने यूएसए के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 06 Jul 2023 05:24 PM (IST)
Hero Image
आसिफ खान ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी। फोटो- ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी क्वालीफायर के सुपर सिक्स में यूएई और यूएसए (UAE vs USA) के बीच भिड़ंत हो रही है। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर बनाया। यूएई को यहां तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज आसिफ खान की दमदार पारी रही। आसिफ ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। साथ ही वनडे करियर में 1000 रन भी पूरे किए। 

पाकिस्तान में जन्मे आसिफ खान ने यूएई के लिए खेलते हैं। गुरुवार को यूएसए के खिलाफ आसिफ ने धमाकेदार पारी। आसिफ खान ने नाबाद रहते हुए 151 रन बनाए। इसके साथ ही आसिफ ने वनडे करियर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। इस दमदार पारी की बदौलत यूएई ने यूएसए के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया है। आसिफ ने अर्यांश शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की।

पारी के दौरान लगाए 6 छक्के

दाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ खान ने 104.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 6 छक्के उड़ाए। इस दौरान 145 गेंद का सामना किया। आसिफ खान पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने यूएई के लिए 151 रन की पारी खेली है। यह आसिफ के वनडे करियर का हाईएस्ट स्कोर भी है। आसिफ आखिर तक आउट नहीं हुए।

पूरा किया वनडे करियर में 1000 रन

बता दें कि आसिफ खान ने 30 वनडे मैच की 29 पारियों में 1049 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। आसिफ ने अपना पहला मैच ओमान के खिलाफ 5 मार्च 2022 को खेला था। गौरतलब हो कि यूएई और यूएसए का विश्व कप में क्वालीफाई करने का सपना अधूरा रह गया है। वह बाकी बचे हुए मैच को जीतकर सम्मान के साथ घर वापस जानना चाहेंगी।