Move to Jagran APP

लाइव मैच में Junaid Siddique ने दिखाई ‘दादागिरी’, नियमों की धज्जियां उड़ाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना

यूएई और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 32 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूएई टीम 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 22 Aug 2023 02:01 PM (IST)
Hero Image
Junaid Siddique से हुई बड़ी गलती, लाइव मैच में ये हरकत करना पड़ा भारी
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। यूएई और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 32 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूएई टीम 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी।

बता दें कि मैच में यूएई टीम के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन इस मैच में अपनी एक हरकत की वजह से आईसीसी ने उन पर बड़ा जुर्माना ठोक दिया।

Junaid Siddique से हुई बड़ी गलती, लाइव मैच में ये हरकत करना पड़ा भारी

दरअसल, यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी (Junaid Siddique) पर मैच फीस का 25 प्रतिशत और दो प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है। फाइनल मैच में सिद्दीकी को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने की बड़ी सजा मिली है। आईसीसी कोड ऑफ कंटक्ट आर्टिकल 2.5 के अनुसार, जब कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल मैच के दौरान आउट हो और उस पर किसी भाषा, इशारे और गुस्से में कोई हरकत देखने को मिले।

बता दें कि ये घटना न्यूजीलैंड की पारी के पांचवें ओवर की है, जब सिद्दीकी ने टिम सेफर्ट के आउट होने पर जोर से चिल्लाया और उनके तरफ आगे बढ़कर उन्हें आंख दिलाई।

इतना ही नहीं, बल्कि इसके बाद उन्होंने एक और नियम का दोषी पाया गया। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में अंपायर के साथ बदत्तमीजी करते हुए देखा गया। अंपायर के फैसले से नाखुश होकर सिद्दीकी ने अपनी हरकत पार की और आईसीसी ने इसके लिए उन्हें सजा दी है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने टी-20 सीरीज में 5 विकेट चटकाए।