Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy के एक मैच ने जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाड़ी को देश में दिला दी पहचान, जानें कौन हैं 31 साल के Umar Nazir Mir?

    जम्‍मू-कश्‍मीर के मध्‍यम गति के गेंदबाज उमर नजीर मीर को देशभर में पहचान मिल गई है। इसकी वजह है रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट और मुंबई के खिलाफ मैच। उमर नजीर मीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस किया जिसकी वजह से लोग उनके बारे में जानने में गहरी दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं। एक मैच से ही उमर नजीर मीर सुर्खियों में छा गए हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:17 PM (IST)
    Hero Image
    उमर नजीर मीर ने मुंबई के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एक पल आपको चर्चा का केंद्र बना सकता है। कई बॉलीवुड सुपरस्‍टार्स और खेल हस्तियों के मुंह से आपने यह बात सुनी होगी, लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर के एक गेंदबाज पर यह बिलकुल सटीक साबित हुई। 31 साल की उम्र में तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। क्रिकेट फैंस अचानक इस तेज गेंदबाज के बारे में खोजने लगे कि ये कौन है, कहां से है, क्‍या किया और कैसे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं जम्‍मू-कश्‍मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की। 6 फुट और 4 इंच कद के तेज गेंदबाज ने गुरुवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की और सुर्खियों में छा गए। उमर नजीर मीर के बारे में जानने के लिए लोगों ने दिलचस्‍पी दिखाई, जिसका सबूत गूगल ट्रेंड्स से मिला। मुंबई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उमर गूगल पर ट्रेंड करने लगे।

    उमर ने क्‍या किया?

    बता दें कि उमर नजीर मीर ने मुंबई के टॉप ऑर्डर के परखच्‍चे उड़ा दिए और भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा व अजिंक्‍य रहाणे जैसे दिग्‍गजों को अपना शिकार बनाया। उमर नजीर ने मुंबई के बीकेसी स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में अपने गेंदबाजी स्‍पेल में 11 ओवर में दो मेडन सहित 41 रन देकर चार विकेट झटके।

    उमर नजीर मीर ने रोहित-रहाणे के अलावा हार्दिक तोमर और शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 31 साल के तेज गेंदबाज का अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर तक पहुंचना बेहद मुश्किल है, लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच के कारण जो आकर्षण उन्‍हें मिला, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि वो जल्‍द ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

    कौन हैं उमर नजीर मीर?

    उमर नजीर मीर का जन्म 3 नवंबर 1993 को जम्‍मू के पुलवामा में हुआ था। एक साधारण फैमिली से आने वाले, उमर एक तेज गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने के लिए जाने जाते हैं। 6 फीट चार इंच की लंबाई के साथ, वह घरेलू क्षेत्र में देश के सबसे लंबे तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

    2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उमर ने अपनी आक्रामक गति और स्विंग मूवमेंट से कुछ मजबूत टीमों को खूब परेशान किया था। उमर को 15 की औसत से पांच मैचों में 9 विकेट लेने के बाद नॉर्थ जोन की टीम से बुलावा आया था। उमर ने इसके बाद लगातार सफलताएं हासिल की। फिर 2018 में देवधर ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया गया।

    यह भी पढ़ें: पुलवामा में जन्म, हाइट 6 फीट 4 इंच… जम्मू एंड कश्मीर के अनजान गेंदबाज ने मचाई तबाही; रोहित-रहाणे किसी को भी नहीं बक्शा

    गूगल ट्रेंड्स पर छा गए

    42 बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम जम्‍मू-कश्‍मीर के सामने संघर्षरत रही। उमर नजीर मीर की शानदार गेंदबाजी के दम पर जम्‍मू-कश्‍मीर ने मुंबई की पहली पारी केवल 120 रन पर ऑलआउट कर दी। जवाब में जम्‍मू-कश्‍मीर ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जे एंड के ने पहली पारी के आधार पर 54 रन की बढ़त हासिल की जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं।

    बहरहाल, उमर नजर मीर तो गूगल ट्रेंड्स पर छा गए। उन्‍होंने मुंबई के टॉप ऑर्डर को उड़ाया और कुछ ही पल में ट्रेंड्स बनकर रैंक करने लगे। उमर नजीर मीर के बारे में सबसे ज्‍यादा जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों ने सर्च किया। इसके अलावा ओडिशा, पुडुचेरी, त्रिपुरा और वेस्‍ट बंगाल के लोगों ने भी उमर नजर मीर के बारे में जानने की दिलचस्‍पी दिखाई।

    क्रिकेट फैंस ने उमर नजर मीर के अलावा रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, यशस्‍वी जायसवाल और शिवम दुबे के प्रदर्शन के बारे में जानने की दिलचस्‍पी दिखाई। गूगल ट्रेंड्स से पता चला कि उमर नजर मीर के साथ-साथ यूजर्स क्‍या सर्च कर रहे हैं, जिसमें इन क्रिकेटर्स के नाम सामने आए।

    फैंस के सवाल

    गूगल ट्रेंड्स पर बेशक उमर नजर मीर का खुमार छाया रहा, लेकिन क्रिकेट फैंस ने उनके प्रदर्शन के अलावा कुछ और सवाल भी पूछे। चलिए आपको बताते हैं:

    मुंबई के खिलाफ उमर नजर मीर ने कितने विकेट लिए? उनकी उम्र कितनी है?

    मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जम्‍मू-कश्‍मीर के तेज गेंदबाज उमर नजर मीर ने पहली पारी में चार व‍िकेट चटकाए। 31 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 11 ओवर में दो मेडन सहित 41 रन देकर चार विकेट झटके।

    रोहित शर्मा ने कितने समय बाद रणजी मैच खेला? शार्दुल ठाकुर ने कितने रन बनाए?

    बता दें कि रोहित शर्मा ने 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेला। हालांकि, एक दशक बाद घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी सुखद नहीं रही और वो केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई की पारी शार्दुल ठाकुर ने संभाली, जिन्‍होंने 57 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 51 रन बनाए।

    उमर नजर मीर का घरेलू क्रिकेट में क्‍या रिकॉर्ड है?

    उमर नजीर मीर ने 57 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में जम्‍मू-कश्‍मीर का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें 138 विकेट लिए। उनकी औसत 29.12 की रही। 6 फुट और चार इंच कद के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने लिस्‍ट ए में 36 मैच खेले और 54 विकेट चटकाए। वहीं 31 साल के तेज गेंदबाज ने अब तक 24 टी20 मैच खेले और 32 विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: Ranji Round-UP: रोहित-जायसवाल और पंत-गिल हुए फेल, जडेजा का चला सिक्का; जानें कैसा रहा टीमों का प्रदर्शन