IPL 2024 Auction: कौन हैं Sameer Rizvi, जिसे CSK ने बना दिया सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी
Sameer Rizvi Price यूपी टीम के लिए खेलने वाले 20 साल के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर आईपीएल 2024 ऑक्शन में सीएसके ने मोटी रकम लुटाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया। जैसे ही ऑक्शन के समय समीर का नाम लिया गया तो सबसे पहले गुजरात टाइटंस दिल्ली और सीएसके के बीच जंग देखने को मिली।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 19 Dec 2023 06:02 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Sameer Rizvi Price, CSK: यूपी टीम के लिए खेलने वाले 20 साल के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर आईपीएल 2024 ऑक्शन में सीएसके ने मोटी रकम लुटाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया। जैसे ही ऑक्शन के समय समीर का नाम लिया गया, तो सबसे पहले गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच जोरदार जंग देखने को मिली।
गुजरात टाइटंस को देखकर दिल्ली कैपिटल्स ने समीर को खरीदने से खुद को किनारे कर लिया। फिर गुजरात और सीएसके के बीच IPL 2024 Auction बिडिंग वॉर देखने को मिली। अंत में सीएसके (CSK) ने 8.40 करोड़ रुपये में बाजी मारते हुए समीर रिजवी को अपने साथ जोड़ लिया। बता दें कि रिजवी को यूपी टी-20 लीग में शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम मिला है। वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे थे।
Sameer Rizvi को मिला घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम
दरअसल, समीर रिजी (Sameer Rizvi) का जन्म साल 2003 में हुआ था। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। 20 साल के समीर रिजवी ने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। टूर्नामेंट में समीर ने 2 शतक लगाए थे और एक अर्धशतक जमाया था। टूर्नामेंट में समीर ने बल्ले से अहम पारी खेली थी। उन्होंने मैदान पर कई ऐसे छक्के लगाए थे, जिनके बाद हर जगह उनकी चर्चा हो रही थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर समीर में सुरेश रैना की झलक नजर आती है।यह भी पढ़ें:Ipl 2024 Auction: 20.5 करोड़ रुपये में बिकने के बाद Pat Cummins की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कंगारू कप्तान के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल
कानपुर सुपरस्टार की ओर से खलते हुए यूपी टी20 लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी। समीर ने टूर्नामेंट में 9 पारियों में 455 रन बनाए थे। इसके अलावा रिजवी ने पुरुषों की अंडर-23 राज्य ए ट्रॉफी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि समीर रिजवी आईपीएल 2024 में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं।