Move to Jagran APP

BCCI को होगा करोड़ों का नुकसान! तंबाकू-शराब के एड में नहीं दिखेंगे स्टार क्रिकेटर; सरकार ने की रोक लगाने की मांग

Tobacco Ads भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी से स्वास्थ्य महानिदेशक ने अनुरोध किया है कि वह देश की आबादी को स्वस्थ रखने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा है कि आईपीएल या किसी अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान तंबाकू और शराब के छुपे विज्ञापनों को नहीं दिखाया जाना चाहिए। सरकार के इस फैसले के बाद बीसीसीआई को करोड़ों रुपये का नुकसान जरूर होगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 02 Aug 2024 09:05 AM (IST)
Hero Image
Tobacco Ads: तंबाकू-शराब के एड में नहीं दिखेंगे स्टार क्रिकेटर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट मैचों के दौरान, स्टेडियमों में अक्सर तंबाकू उत्पादों के लिए छुपे विज्ञापन (surrogate advertisements) लगाए जाते हैं। ये विज्ञापन सीधे तंबाकू उत्पादों को नहीं दिखाते, बल्कि उनका प्रचार बाकी उत्पादों के जरिए से किया जाता है, जिनका तंबाकू उत्पादों से कनेक्शन जुड़ा होता है।

इसको लेकर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई को आग्रह किया है। उनका कहना है कि भारत के क्रिकेट स्टेडियमों में अब तंबाकू-शराब को बढ़ावा देने वाले छुपे विज्ञापन को खत्म किया जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई को कदम उठाना होगा।

मंत्रालय ने आगे कहा है कि न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में लाखों युवाओं के लिए आदर्श हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और साई के महानिदेशन संदीप प्रधान को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ी, खासकर क्रिकेटर, स्वस्थ, सक्रिय और उत्पादक जीवनशैली को बढ़ावा देने के मामले में युवाओं के आदर्श हैं।

तंबाकू-शराब एड पर रोक लगाने के लिए BCCI से सरकार का आग्रह

दरअसल, डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि बीसीसीआई को भारत के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खेल को बढ़ावे देने के लिए नीतियां, रूपरेखा, दिशानिर्देश बनाने का काम सौंपा गया है और आईपीएल जैसे क्रिकेट आयोजनों के दौरान कुछ जाने-माने क्रिकेटरों और मशहूर अभिनेताओं को तंबाकू या शराब से जुड़े एड करते हुए देखना निराशाजनक हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction बंद करने की मांग, शाहरुख-वाडिया के बीच हुई बहस; IPL Owners- BCCI Meeting की खास बातें

उन्होंने साथ ही कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तंबाकू या शराब से जुड़े एड को करने से रोक लगाने के लिए एक सकारात्मक कदम उठा सकता है।

इसके अलावा उनसे अनुरोध किया जाता है कि बीसीसीआई के खेल आयोजनों जैसे आईपीएल में बाकी हस्तियों द्वारा इस तरह के छुपे विज्ञापनों की अनुमति न दी जाए। मुझे उम्मीद है कि आप इस बात की सराहना करेंगे कि इन एड में शामिल हस्तियों को न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में लाखों युवा रोल मॉडल के रूप में देखते हैं।