16 साल की उम्र में खेली 585 रन की रिकॉर्ड पारी, अब टी-20 लीग में लगातार 3 शतक जमाकर सुपरस्टार बना ये खिलाड़ी
दैनिक जागरण से हुई बातचीत में यूपी टी-20 लीग स्टार स्वास्तिक चिकारा ने कहा कि शुरुआती दो मैचों में शतक के बाद भी टीम को मिली हार निराशाजनक है। नोएडा के खिलाफ अंत तक खेलने की योजना से मैदान में उतरा था। भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को समझने में दिग्गजों को समय लगता है। ऐसे में भुवी की गेंद को संभलकर खेला और अन्य गेंदबाजों पर प्रहार किए।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 05:58 PM (IST)
कानपुर, अंकुश। यूपी टी-20 लीग में लगातार तीन शतक लगाने वाले स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) महज 16 वर्ष की उम्र में 585 रनों की रिकार्ड पारी खेलकर चर्चा में आए थे। यूपी टी-20 लीग (UPT20 League) में मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) की ओर से खेल रहे स्वास्तिक तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं। वे लीग में अभी तक खेले गए तीन मैचों में कानपुर, गोरखपुर और नोएडा के खिलाफ शतक लगा चुके हैं।
दैनिक जागरण से हुई बातचीत में यूपी टी-20 लीग स्टार स्वास्तिक चिकारा ने कहा कि शुरुआती दो मैचों में शतक के बाद भी टीम को मिली हार निराशाजनक है। नोएडा के खिलाफ अंत तक खेलने की योजना से मैदान में उतरा था। भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को समझने में दिग्गजों को समय लगता है। ऐसे में भुवी की गेंद को संभलकर खेला और अन्य गेंदबाजों पर प्रहार किए।
टी-20 में 200 रन की पारी खेलने का सपना
उन्होंने कहा कि पिता का सपना है कि मैं टी-20 में 200 रनों की पारी खेलूं। पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करूंगा। भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग को आदर्श मानने वाले स्वास्तिक सात बार लीग मैचों में दोहरा शतक मार चुके हैं। वे 19वें बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में 167 गेंदों पर 585 रनों की रिकार्ड पारी खेल चुके हैं।
बालाजी के भक्त हैं Swastik Chikara
स्वास्तिक ने कहा कि वे बचपन से ही मंदिर जाते हैं। लीग मैच में जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर बालाजी मंदिर में हर दिन दर्शन करके ही दिन की शुरुआत करते हैं। उनका लक्ष्य आईपीएल और भारतीय टीम में खेलना है।