USA vs PAK: अमेरिका से हार के बाद शर्मिंदा है पाकिस्तान टीम, पोस्टपोन करना पड़ा ये बड़ा इवेंट!
अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है। पूर्व प्लेयर ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान टीम खेल से बाहर नजर आई। टीम ने कई ऐसी गलतियां कीं जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 4.4 ओवर में 26 रन पर तीन विकेट खो दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तान टीम की शुरुआत शर्मनाक रही। अपने पहले ही मैच में मैन इन ग्रीन को अमेरिका जैसी कमजोर मानी जा रही टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच गुरुवार को खेला गया मुकाबला टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में USA ने मैच फतेह कर लिया। पाकिस्तान की इस हार की सभी जगह आलोचना हो रही है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी ने इस शर्मनाक प्रदर्शन पर चिंता जताई है।
टीम ने पोस्टपोन किया इवेंट
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 के 11वें मैच में USA के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक पेड फैन मीट-अप इवेंट को पोस्टपोन कर दिया है। इससे पहले लतीफ ने खुलासा किया था कि टीम अमेरिका में 'मीट एंड मीट' इवेंट आयोजित कर रही है। इस आयोजन में फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए 25 अमेरिकी डॉलर (करीब 7 हजार पाकिस्तानी रुपये) चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें: USA vs PAK: भारत के खिलाफ महासंग्राम से पहले इन भारतीयों से हार गया पाकिस्तान, 6 प्लेयर्स ने दिए गहरे जख्म
एक्स पर शेयर किया पोस्ट
लतीफ ने दावा किया है कि USA के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम ने कथित तौर पर 7 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला अपना अगला कार्यक्रम पोस्टपोन कर दिया है। लतीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर शेयर कर विश्व कप के बीच में ऐसे आयोजनों पर सवाल उठाए। लतीफ ने एक्स पर लिखा, "कौन किसे पहले से दौरे का कार्यक्रम उपलब्ध करा रहा है? क्या ये पूर्व-व्यवस्थित हैं?, विश्व कप के दौरान कार्यक्रमों को आगे कौन बढ़ा रहा है?"
Who is providing the tour schedule in advance to who? are these pre-arranged?, who is giving the go ahead for events during a World Cup? @TheRealPCBMedia pic.twitter.com/juYxdjcZp7
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) June 7, 2024