Move to Jagran APP

वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगा त्रिशूल, डमरू व बेलपत्र स्वरूप, 23 सितंबर को PM Modi करेंगे शिलान्यास

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। भगवान शिव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू त्रिशूल बेलपत्र और गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा। स्टेडियम का डिजाइन मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी किया है। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 20 Sep 2023 07:30 AM (IST)
Hero Image
Varanasi Ganjari International Cricket Stadium में दिखेगा त्रिशूल, डमरू व बेलपत्र स्वरूप
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। भगवान शिव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा। स्टेडियम का डिजाइन मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी किया है।

स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी, फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के बनाए जाएंगे। लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के स्वरूप में होगा तोबाहरी हिस्सा धातु के बने भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र से सजाया जाएगा। 30.60 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्टेडियम में सात पिच होंगी।

यहां 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टेडियम को 30 महीने में तैयार कर लिया जाएगा। सचिन, गावस्कर भी होंगे शामिल : शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी उपस्थित रहेंगे। बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, सचिव जय शाह भी आएंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर भी वाराणसी आ सकते हैं। स्थानीय क्रिकेटरों व खिलाडि़यों को भी आमंत्रित किया गया है।