याद रखियो मेरे 12 विकेट... चकरी चलाने वाले स्पिनर ने भी रचा है इतिहास, लेकिन संजू और तिलक लूट ले गए महफिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 12 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया। वह भारत की तरफ से टी20I की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के रकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वरुण ने इस सीरीज में 12 विकेट लिए जिसमें दूसरे टी-20 में लिए गए पांच विकेट भी शामिल है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फटाफट क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अक्सर महफिल लूट ले जाते हैं। बड़े-बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी ही सुर्खियों में रहते हैं और उन गेंदबाजों को भूल जाते हैं, जिसने मैच या सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होती है। कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा और संजू सैमसन की हर कोई बात कर रहा है लेकिन, पूरी सीरीजी में 12 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती की कोई चर्चा ही नहीं कर रहा। वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में न सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लिए बल्कि भारत के लिए इतिहास भी रचा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती। फोटो- BCCI
अश्विन और बिश्नोई को छोड़ा पीछे
चार मैच की सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने कुल 12 विकेट लिए। हालांकि, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतकों के पीछे वरुण का प्रदर्शन छिप सा गया। इसके बावजूद सीरीज में कई महत्वपूर्ण स्पेल फेंकने वाले मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय बाइलेटरल सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- वरुण चक्रवर्ती- 12 विकेट
- रवि बिश्नोई- 9 विकेट
- आर अश्विन- 9 विकेट
ऐसा रहा है चक्रवर्ती का प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती से पहले यह बड़ी उपलब्धि देश के दो बड़े धुरंधरों के नाम दर्ज थी। इसमें रविचंद्रन अश्विन और युवा स्टार रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत की तरफ से बाइलेटरल सीरीज में 9-9 विकेट चटकाए थे। इस सीरीज में वरुण ने कुल 12 विकेट लिए जो एक रिकॉर्ड है।