टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो इंग्लैंड का रुख कर गए Venkatesh Iyer, लंकाशायर के लिए खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने काउंटी क्रिकेट के लिए लंकाशायर से कॉन्ट्रैक्ट किया है। अय्यर लंकाशायर के लिए इस साल का वनडे कप और दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे। वह पांच हफ्ते के लिए इंग्लैंड में रहेंगे। यह पहली बार है कि वेंकटेश अय्यर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वेंकटेश से पहले फारूख इंजीनियर गांगुली और लक्ष्मण लंकाशायर के लिए खेल चुके हैं।
लंकशायर क्लब की एक प्रेस रिलीज में वेंकटेश ने कहा, मैं इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं। लंकशायर एक ऐतिहासिक क्लब है और यहां पर भारतीय खिलाड़ियों का अपना इतिहास रहा है। फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर इस जर्सी में खेल चुके हैं। मैं उस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहूंगा।
'मैं अपने खेल से दर्शकों का...'
वेंकटेश ने आगे कहा, इंग्लैंड की परिस्थितियों में लाल और सफेद दोनों गेंद से अपने कौशल को परखने से मेरे खेल को बहुत लाभ होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन कर सकूंगा और दोनों फॉर्मेट में अपनी टीम को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करूंगा।