Women IPL का मीडिया राइट्स वॉयकॉम-18 ने खरीदा, जय शाह दी शुभकामनाएं
Women IPL media right वॉयकॉम 18 ने भारत में होने वाले पहले महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स का अधिकार हासिल कर लिया है। उन्होंने यह अधिकार 951 करोड़ में हासिल किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 16 Jan 2023 12:51 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में होने वाले पहले वुमेंस आईपीएल का मीडिया राइडट्स Viacom18 ने खरीदा है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए बीसीसीआई सचिव ने जानकारी दी कि यह महिला क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। आपको बता दें कि Viacom18 ने यह अधिकार 951 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा है।
जय शाह ने ट्वीट कर लिखा "वॉयकॉम 18 को महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। आपने बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन के ऊपर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने साथ ही लिखा है कि Viacom18 ने 951 करोड़ में यह अधिकार खरीदा है, जिसका मतलब है कि प्रति मैच की वैल्यू 7.09 करोड़ रुपये होगी। यह अधिकार अगले 5 सालों 2023-2027 के लिए है। उन्होंने महिला क्रिकेट के लिए इसे शानदार बताया।
इतना ही नहीं जय शाह ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारत में महिला क्रिकेट की दिशा में उठाए गए बड़े कदम पे-इक्विटी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि पे- इक्विटी के बाद यह महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है, जिससे हर उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। वाकई महिला क्रिकेट के लिए एक नया सवेरा।Congratulations @viacom18 for winning the Women’s @IPL media rights. Thank you for your faith in @BCCI and @BCCIWomen. Viacom has committed INR 951 crores which means per match value of INR 7.09 crores for next 5 years (2023-27). This is massive for Women’s Cricket 🙏🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) January 16, 2023
आपको बता दें कि 3 जनवरी को बीसीसीआई ने इसके लिए टेंडर जारी किया था। यह बीसीसीआई का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। वुमेन आईपीएल के पहले सीजन में 5 फ्रैंचाइजी टीम होगी। पिछले साल बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल मीाटिंग के दौरान वुमेन आईपीएल को हरी झंडी मिली थी।हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह मार्च में खेला जा सकता है।
NEWS 🚨- The BCCI is pleased to announce Viacom18 Media Private Limited as the successful bidder of Media Rights for the Women’s Indian Premier League (WIPL) Seasons 2023-2027.
More details here - https://t.co/apUCQoFeE2 @viacom18 pic.twitter.com/fC1tsk9FbR
— BCCI (@BCCI) January 16, 2023